Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Latest News | G-20 Summit | PM Modi

G-20 Summit News Updates | G-20 Summit के लिए आज शाम America के President Joe Biden Delhi पहुंचेंगे, राजधानी सज धज कर तैयार है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए है, मेहमानों के स्वागत के लिए सोने-चांदी के बर्तन में परोसा जाएगा खाना, India आने से पहले British PM Rishi Sunak का Khalistan पर बड़ा बयान, कहा किसी तरह का कट्टरवार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पैतृक भूमि का दौरा करना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है, साल 2023 भारत के लिए बड़ा है, G-20 के साथ World Cup की मेजबानी, ASEAN Summit के लिए PM Modi Indonesia की राजधानी Jakarta पहुंचे, जहां होटल में भारतीय मूल के लोगों ने पीएम का भव्य स्वागत किया, Har Har Modi और Ghar Ghar Modi के नारे लगाए, सुबह 10.30 बजे समिट में शामिल होंगे, सनातन के अपमान पर बड़े पलटवार की तैयारी में BJP, PM Modi ने पार्टी के सभी नेताओं को तथ्यों के साथ जवाब देने को कहा है, सनातन विरोधी बयान पर Udhayanidhi Stalin और Priyanka Kharge के खिलाफ UP के Rampur में FIR दर्ज की गई है, UP में Atique Ahmed के परिवार को लगता है डर, Prayagraj हमेशा के लिए छोड़कर जाना चाहता है माफिया का परिवार, Supreme Court में Atique की बहन की ओर से दायर अर्जी में खुलास हुआ, देशभर में आज मनाया जा रहा है Krishna Janmashtami का त्योहार, Mathura से Dwarka तक धूम मची हुई है, Mumbai समेत पूरे Maharashtra में Dahi-Handi उत्सव की तैयारी है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited