Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 24th November, 2022
Shraddha Murder Case में आज Aftab Amin का Polygraph Test पूरा होने की उम्मीद है, कल तक तबीयत खराब होने की वजह से नहीं हो सका आफताब का टेस्ट, इसके साथ ही Delhi में आफताब के परिवार का भी बयान दर्ज कर लिया गया है, तो वहीं दूसरी ओर Shraddha की शिकायती चिट्ठी पर सियासत गर्म हो गई है, Maharashtra के Deputy CM Devendra Fadnavis ने कहा कि अगर कार्रवाही की गई होती तो श्रद्धा बच जाती, जांच कराएंगे, Ram Kadam ने Uddhav Thackeray पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है, Tihar Jail में बंद Satyendar Jain के एक के बाद एक नए वीडियो सामने आ रहे है, कल आए वीडियो में बाहर का खाना, फल, सलाद और ड्राई फ्रूट खाते दिखे जैन, BJP ने निशाना साधते हुए कहा कि मसाज पार्लर के बाद तिहाड़ में जैन 5 स्टार भोजनालय, जाते-जाते Pakistani Army Chief Qamar Javed Bajwa ने बोला एक सच और एक झूठ, कहा 70 साल से सेना का राजनीति में दखल, 1971 की जंग को लेकर उन्होंने बड़ा झूठ भी बोला है, उन्होंने कहा कि 71 की जंग में पाकिस्तान की ओर से 92 हजार नहीं बल्कि सिर्फ 32 हजार की फौज थी। #shraddhamurdercase #satyendarjain #devendrafadnavis
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited