Top 10 News: सुबह की 10 बड़ी ख़बरें | Top 10 Headlines This Morning | 17th November, 2022
अवैध खनन मामले (Illegal Mining Case) में आज Hemant Soren की ED सामने पेशी है, हेमंत सोरेन रोड़ शो करते हुए ईडी के दफ्तर जाएंगे, पूछताछ से पहले बैठक भी गई, जिसके बाद सभी विधायकों को Ranchi में ही रहने के निर्देश दिए गए है, सहयोगियों से टिकट के बदले पैसे लेने के मामले में फंसे AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi से आज ACB पूछताछ करेगी, हालांकि Aam Aadmi Party ने इन आरोपों से इनकार किया है, तो वहीं दूसरी ओर BJP ने Delhi के Chief Minister Arvind Kejriwal के इस्तीफे की मांग की है, किडनैप होने के मामले के बीच मीडिया के सामने आए Surat की पूर्व सीट उम्मीदवार Kanchan Jariwala, उन्होंने कहा कि Election में पैसा खर्च नहीं कर सकता था, इसलिए मैं अपना नामाकंन वापस दे रहा हूं, साथ ही जरीवाला ने धमकी और अपहरण के आरोपों से इनकार किया है, Shraddha Murder Case में आरोपी Aftab Ponawalla की आज Court में पेशी है, Delhi Police Case में रिमांड बढ़ाने और नार्को टेस्ट की मांग करेगी, बता दें कि कल पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने अफताब के फ्लैट की पड़ताल की है, Lucknow में Nidhi की हत्या का आरोपी Sufiyan अब भी फरार है, UP Police की पांच टीमें सुफियान की तलाश में जुटी हुई है, इस मामले में इंसाफ के लिए परिवार ने शव रखकर प्रदर्शन किया, आश्वसन मिलने के बाद ही परिवार में अंतिम संस्कार किया। #hemantsoren #akhileshpati #shradhdamurdercase
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited