T-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ के मुरीद हुए ये बॉलीवुड स्टार्स, बांध दी तारीफों की झड़ी
भारत ने करीब 17 सालों बाद टी-20 वर्ल्डकप में जीत दर्ज की। इस बात से देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी खुशी मनाई जा रही है। आयुष्मान खुराना से लेकर सलमान खान तक ने भारतीय क्रिकेट टीम को ढेर सारी बधाइयां दीं, साथ ही उनके जज्बे को भी सलाम दिया। लेकिन इस जीत के बाद लोग राहुल द्रविण को भी खूब सराह रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के लिए भारतीय टीम को ट्रेन किया था। कियारा आडवाणी से लेकर रणवीर सिंह तक टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद राहुल द्रविण के मुरीद बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited