Ranbir Kapoor ने Animal को मिली आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं इससे सहमत नहीं हूंं
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म में एक्टर के काम को लोगों ने खूब पसंद किया था फिल्म में रणबीर के साथ तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म को लोगों ने स्त्री विरोधी बताया है। फिल्म की जावेद अख्तर से लेकर कंगना रनौत तक ने जमकर आलोचना की थी। एक्टर ने पहली बार फिल्म को मिले आलोचना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर लोगों को कुछ न कुछ चाहिए बात करने के लिए। लोग मिसोजनिस्ट का टैग दे देता है। आपकी मेहनत कहां गई। कबीर सिंह के निर्देशक को इसी तरह की आलोचना झेलनी पड़ी थी। उनकी मेहनत को लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। ये टैग हमेशा आपकी फिल्म के साथ रहेगा। मैं कई लोगों से इंडस्ट्री में मिला जिन्होंने कहा था कि तुम्हें ये फिल्म नहीं करनी चाहिए थे। तुमने हमें निराश किया। मैंने उनसे इसके लिए सॉरी कहा। मैं आगे से और मेहनत करूंगा। मैं उनकी बातों से भले ही सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं किसी से बहस नहीं करना चाहता हूं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited