Mera Balam Thanedaar फेम Shruti Choudhary का है पिता संग स्पेशल बॉन्ड | Father’s Day Special
Father’s Day Special - मेरा बलम थानेदार की श्रुति चौधरी उर्फ बुलबुल को एक खास सरप्राइज मिलता है, जब शूटिंग के दौरान उसके पिता उससे मिलने आते हैं। वह बताती है कि वह अपने पिता के कितने करीब है। उसके पिता भी कहते हैं कि उन्हें उस पर कितना गर्व है। श्रुति के पिता यह भी बताते हैं कि उन्हें कभी नहीं लगा कि उन्हें अपनी बेटियों की वजह से बेटा चाहिए। पिता के साथ फादर्स डे मनाते हुए श्रुति भावुक हो जाती है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!
अगली खबर

02:07

03:18

01:01

02:49
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited