Mera Balam Thanedaar Twist: वीर ने लिया दिल्ली ट्रांसफर, अब क्या करेगी बुलबुल

Mera Balam Thanedaar Update: कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो मेरे बालम थानेदार में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। वीर बुलबुल से दूर जाने के लिए दिल्ली ट्रांसफर ले लेता है। इस बात से बुलबुल काफी दुखी है। वो वीर को मनाने की कोशिश करती हैं। लेकिन वीर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होता है। बुलबुल वीर के बारे में सोचते हुए किचन में खाना बनाती हैं और उसका हाथ जलने वाला होता है। तभी वहां वीर आकर बुलबुल को बचा लेता है। इस दौरान भी बुलबुल वीर को मनाने की कोशिश करती हैं। इसके बाद वीर के पिता बुलबुल को कहते हैं कि तू कुछ ऐसा कर कि वीर का ट्रांसफर रुक जाए। अब बुलबुल वीर को मनाने के लिए किस हद तक जाएगी। ये देखने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड का इंतजार करना होगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited