शादी के 15 साल बाद संजीव सेठ से अलग हुईं लता सभरवाल, सोशल मीडिया पर की घोषणा

Lata Saberwal Sanjeev Seth Divorce: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सभरवाल और संजीव सेठ ने आखिरकार अपनी 15 साल की शादी को विराम देने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संजीव संग तलाक की घोषणा की। फैंस के लिए ये एक चौंका देने वाली खबर है। पोस्ट में लिखा था कि ''बहुत लंबी चुप्पी के बाद, मैं लता सबरवाल इस बात की घोषणा करती हूं कि मैं अपने पति संजीव सेठ से अलग हो गई हूं। मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यारा बेटा दिया। मैं भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं अनुरोध करती हूं सबसे कि मेरे और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें इस सिलसिले में मुझसे कोई सवाल न करें।" दोनों ने साल 2010 में एक दूजे संग सात फेरे लिए थे। दोनों के प्रेम कहानी कि शुरुआत सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरू हुई थी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited