लक्ष्य लालवानी का फेवरेट खाना है बटर चिकन और दाल मखनी, एकटर ने किया आपने डेली रूटीन खुलासा

करण जौहर के प्रोडक्शन की नई फिल्म 'किल' को लोग पसंद कर रहे हैं। वही किल के एक्टर लक्ष्य लालवानी ने जूम के साथ एक खास बातचीत की। बातचीत में लक्ष्य ने एक मजेदार रैपिड-फ़ायर गेम खेला। उन्होंने अपनी गिल्टी प्लेज़र, हाल ही में देखी गई फ़िल्म और बहुत कुछ बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनका फेवरेट खाना बटर चिकन और दाल मखनी है। अधिक जानने के लिए वीडियो देखें!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited