Hansraj Raghuwanshi का नया गाना हुआ रिलीज, सावन में नए हिट के लिए हो जाइए तैयार

मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी का नया गाना रिलीज हो गया है। सावन के महीने में हंसराज ने फैंस के लिए एक और भक्ति भरा गाना रिलीज कर दिया है। गाने का नाम 'महादेव मिल जाएंगे' है जिसमें हंसराज संस्कार के बंधनों को छोड़कर भगवान की भक्ति में लीन होने के बारे में कह रहे हैं। गाने में शानदार लद्दाख की नजारे दिखाए गए हैं। यहाँ सुने पूरा गाना

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited