Rabb Se Hai Dua के सेट पर धीरज धूपर ने टीम संग की इफ्तारी, वीडियो हुआ वायरल
धीरज धूपर, येशा रघुवानी और सीरत कपूर स्टारर रब से है दुआ को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। रब से है दुआ के सेट पर पूरी टीम ने इफ्तारी की। इफ्तार पार्टी में शो की पूरी टीम साथ में एन्जॉय करते हुए नजर आई। सेट से इफ्तार पार्टी का वीडियो सामने आया है। धीरज धूपर ने अपने फैंस को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जब से रमजान का महीना शुरू हुआ तब से शाम में हम सभी लोग साथ में इफ्तार करते हैं। सभी लोग साथ में बैठकर खाना खाते हैं। अच्छा लगता है। धीरज धूपर ने आगे कहा कि ये एक मुस्लिम शो है। मैंने बहुत कुछ सीखा है। मेरे लिए ये ईद बहुत स्पेशल होगी। मैं अपने से सभी बड़े लोगों से सेट पर ईदी मांगूगा।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited