Reh Ja गाने में चलाया आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज का जादू, सुनकर दिलों में खिल जाएंगे फूल

आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपनी आवाज से जादू चलाने आ गए हैं। बॉलीवुड एक्टर का गाना 'रह जा' हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने को आवाज आयुष्मान ने दी है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं। आयुष्मान के साथ गाने में हरजोत कौर ने आवाज दी है। रह जा गाना बहुत रोमांटिक है जिसे सुनकर आपको अपने महबूब की याद जरूर आएगी

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited