Apne Labhar Ko Dhokha Do Song: मण‍ि मेराज और वन्‍नू के गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो

Apne Labhar Ko Dhokha Do Song: बॉलीवुड फिल्मों के गानों के बाद अब धीरे-धीरे भोजपुरी गाने भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इन दिनों भोजपुरी गाना 'अपने लभर को धोखा दो...' यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में मण‍ि मेराज और वन्‍नू की केमिस्ट्री के दर्शक दीवाने हो गए हैं। गाने को बोल इमरान भाई ने लिखे हैं। इस गाने को चांद जी और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। व्यूज की बात करें तो इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 14 करोड़ बार देखा जा चुका है। यहां देखिए गाने का वीडियो...

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited