Myntra से शॉपिंग करना हुआ महंगा, हर ऑर्डर पर देनी होगी इतने रुपये की कन्वीनियंस फीस
Myntra Convenience Fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से शॉपिंग करना अब महंगा हो जाएगा। जी हां, ई-कॉमर्स मिंत्रा से 1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को अब 10 रुपये का सुविधा शुल्क यानी Convenience Fee देनी होगी। बताते चलें कि कंपनी अपनी कमाई में बढ़ोतरी करना चाहती है।
Updated Jun 8, 2023 | 06:13 PM IST

Myntra
Myntra Convenience Fee: ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से शॉपिंग करना अब महंगा हो जाएगा। जी हां, मिंत्रा से 1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग करने पर ग्राहकों को अब 10 रुपये का सुविधा शुल्क यानी Convenience Fee देनी होगी। बताते चलें कि कंपनी अपनी कमाई में बढ़ोतरी करना चाहती है, जिसकी वजह से इसने 1000 रुपये से ऊपर की शॉपिंग के लिए सुविधा शुल्क का सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। मिंत्रा पर रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऐसे में कंपनी के पास सुविधा शुल्क के रूप में रोजाना कमाई के रूप में एक बड़ी राशि मिलेगी।
मिंत्रा इनसाइडर मेंबरशिप वाले ग्राहकों को भी देनी होगी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिंत्रा द्वारा वसूला जाने वाला ये कन्वीनियंस फीस प्लेटफॉर्म के मेंबरशिप प्रोग्राम मिंत्रा इनसाइडर के तहत आने वाले ग्राहकों से भी लिया जाएगा। ये फीस, शॉपिंग पर वसूले जाने वाली सभी फीस से अलग होगी। जानकार बताते हैं कि देशभर में मिंत्रा पर रोजाना करीब 5 लाख लोग ऑर्डर करते हैं।
1000 रुपये से कम की शॉपिंग पर पहले से ही वसूले जा रहे हैं 99 रुपये
1000 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर 10 रुपये के सुविधा शुल्क के अलावा, कंपनी 1000 रुपये से कम की शॉपिंग पर पहले से ही 99 रुपये की फीस लेती आ रही है। वेबसाइट पर आ रहे एक पॉप-अप मैसेज में Myntra ने कहा कि वे ग्राहकों को जो सेवाएं दे रहे हैं, उसके एवज में ये फीस ली जा रही है, जिसमें टेक्निकल सपोर्ट, ब्रांड एग्रीगेशन और बिक्री के बाद किए जाने वाला सहयोग शामिल है।
क्या बोले मिंत्रा के प्रवक्ता
मिंत्रा के एक प्रवक्ता ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "इस तरह की मामूली फीस हमारे जैसे प्लेटफॉर्म की काफी मदद करते हैं ताकि हम ग्राहकों को बेस्ट प्राइस के साथ वर्ल्ड क्लास शॉपिंग एक्सपीरियंस भी दे सकें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





01:19
Top Morning Headlines Today | सुबह की सबसे बड़ी खबरें | Gandhi Jayanti | PM Modi | BJP

03:34
PoK Protest: मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग?

04:49
PM Modi ने Ankit Baiyanpuriya से बातचीत में बताया कि वह कहां अनुशासन फॉलो नहीं कर पा रहे हैं

12:47
Rahul...मोदी को टक्कर देने के लिए तैयार ?

18:56
2024 Lok Sabha Elections से पहले Yogi Adityanath पर Muslims का भरोसा बढ़ा.. किसको डर लगा ?
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited