एयरोप्लेन में बिना इंटरनेट के कार्ड से करें पेमेंट, जानें कैसे होगा काम

How Credit Card work in Flights: आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं और भूख लगी है। लेकिन जेब में पैसे भी नहीं है तो इंटनेट ना होने के बावजूद आपके पास रखे डेबिट या क्रेडिट कार्ड काम आएंगे। इसके जरिए हवा में भी खाने की कीमत चुका कर अपनी भूख मिटाई जा सकती है।

how credit card work in flight

आसामन में इंटरनेट न होने के बावजूद कार्ड के जरिए कैसे पेमेंट होता है

How Credit Card work in Flights: आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं और भूख लगी है। लेकिन जेब में पैसे भी नहीं है तो इंटनेट ना होने के बावजूद आपके पास रखे डेबिट या क्रेडिट कार्ड काम आएंगे। इसके जरिए हवा में भी खाने की कीमत चुका कर अपनी भूख मिटाई जा सकती है। ऐसे में क्या आपको पता है कि आसामन में इंटरनेट न होने के बावजूद कार्ड के जरिए कैसे पेमेंट होता है?

कार्ड के जरिए कैसे होता है पेमेंट?

दरअसल, फ्लाइट में बिना इंटरनेट और WiFi के ट्रांजैक्शन के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। उसे इन-फ्लाइट कॉमर्स (in-flight commerce - IFC) कहा जाता है। इसके लिए जो स्वाइप मशीन इस्तेमाल होती हैं। वो मेमोरी बेस्ड होती हैं। मशीन जिस बैंक से प्रोसेस हुई है, वो इनके इस्तेमाल के लिए एक विशेष किस्म के कोड भी जनरेट करते हैं। जिन्हें मर्चेन्ट कैटेगरी कोड (MCC) कहते हैं। सरल शब्दों कहें तो यदि एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री से कोई सामान खरीदते हैं तो उसके लिए अलग से किसी सामान के लिए अलग कोड जेनरेट किया जाता है। ऐसा करने की वजह होती है कि मशीन को सिर्फ फ्लाइट में ही इस्तेमाल किया जाए।

नहीं है स्पेशल कार्ड की जरूरत

हवाई सफर के दौरान जब आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है। जब आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो पैसा तब ही कटता है जब आप लैंड करते हैं। कई लोगों को लगता है कि उन्हें वहां स्पेशल कार्ड की जरूरत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited