Vishwakarma Puja 2023 Wishes Video Status: विश्वकर्मा पूजा पर सबको दें इन कोट्स, विशेज, स्टेटस से बधाई, ऐसे डाउनलोड करें वीडियो स्टेटस
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Video Status Download in Hindi: 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी। इस साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर कन्या संक्रांति के दिन है। आप इस मौके पर इन तस्वीरों और संदेशों के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं। आप वाट्सऐप पर वीडियो स्टेटस लगाकर भी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Images
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Video Status Download: भारत और हिन्दू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का खासा महत्व है। इसी दिन सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था। विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर, शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। हर साल 17 सितंबर को बड़े धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने और संवारने का काम विश्वकर्मा जी को ही दिया था। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। ज्यादातर लोग किसी समारोह या त्योहारों के मौके पर WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो या इमेज स्टेटस लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी ‘विश्वकर्मा जयंती' के खास मौके पर अपने WhatsApp पर वीडियो स्टेस में लगाना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। आप नीचे दिए गए कोट्स, विशेज, स्लोगन से विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। लोग इस त्योहार को काफी धूम-धाम से मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। इस साल आप भी विश्वकर्मा पूजा पर करें कुछ खास और अलग और इन मजेदार मैसेज, कोट्स, शायरी, वॉलपेपर को भेजकर दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को शुभकामनाएं भेजें।
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Video Status Download
आप गूगल पर Vishwakarma Puja Wishes Video Status लिखकर सर्च कर सकते हैं। इस बाद जो रिजल्ट सामने आएं उनमें से बारी-बारी से लिंक पर क्लिक कर लें। इनमें से जिस वेबसाइट में आपको हिंदी दिवस से संबंधित वीडियो नजर आएं उन्हें एक बार देख लें। फिर ऑप्शन्स से जाकर डाउनलोड कर अपने फोन की गैलरी में सेव कर लें। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि ऐसी वीडियोज के लिए आमतौर पर फेक डाउनलोड बटन बनाए जाते हैं और काफी ads भी सर्व किया जाता है। इसलिए सावधानी से डाउनलोड करें।
Happy Vishwakarma Puja 2023 Wishes Images, Quotes, Status
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023
जिन्हें कर्म में विश्वास है
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023
Happy Vishwakarma Puja Wishes Images, Quotes, Status
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले
Happy Vishwakarma Puja 2023
Happy Vishwakarma Puja Hindi Wishes Images, Quotes, Status
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma Puja Wishes in Hindi
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा 2023 की शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma Puja Quotes, Status
इस दुनिया में छाई है,आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited