Happy Hindi Diwas Quotes 2023, Wishes Images: हिंदी दिवस पर इन शानदार कोट्स, विशेज और स्टेटस से दें बधाई
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। आप हिंदी दिवस पर तस्वीरों और संदेश से बधाई भेज सकते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप उन्हें ये मैसेज, इमेज, कोट्स भेज सकते हैं।
Happy Hindi Diwas Quotes 2023, Wishes Images
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi:: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यह दिन हिंदी भाषा को समर्पित है। यह पूरे भारतवर्ष को जोड़ने वाली भाषा हिन्दी पर गर्व करने का दिन है। 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा मिला था तब से इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से देश में 14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह भी तथ्य है कि 14 सितबंर 1949 को हिन्दी के पुरोधा व्यौहार राजेंद्र सिंहा का 50 वां जन्मदिन था, जिन्होंने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया।
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes, Quotes, Images: Download From Here
हिंदी दिवस के खास मौके पर स्कूलों-कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व के बारे में लोगों को बताना है। हिंदी दिवस के खास मौके पर कई लोग एक-दूसरे को मैसेज, कोट्स, शायरी भेजकर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आप उन्हें ये मैसेज, इमेज, कोट्स भेज सकते हैं।
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Quotes, Images, Status, Messages in Hindi:
अंग्रेजी का कब तक करोगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं
Happy Hindi Diwas 2023 Wishes In Hindi
हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल
Happy Hindi Diwas Shayari
हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.
हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर।
Happy Hindi Diwas Wishes
वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं।
Happy Hindi Diwas Hindi Wishes
जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।
Happy Hindi Diwas Slogans
हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है।
हिन्दी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है।
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं”
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited