वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तानी टीम को दबाव से उबारने के लिए पीसीबी उठाएगा ये कदम

आगामी विश्व कप के लिए भारत दौरे पर जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दबाव से उबारने के लिए पीसीबी एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है।

Pakistan Cricket team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा

कराची: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी विश्व कप के दबाव से निपटने में खिलाड़ियों की मदद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम के साथ एक मनोचिकित्सक को भेजने की संभावना तलाश रहा है। इस संबंध में अंतिम फैसला पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ की कप्तान बाबर आजम से मुलाकात के बाद ही लिया जाएगा। बाबर फिलहाल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो स्ट्राइकर के लिए खेल रहे हैं।

मनोचिकित्सक रहेगा टीम के साथ

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा,'जका अशरफ का मानना है कि खिलाड़ियों के साथ एक मनोचिकित्सक होना मददगार होगा। खासकर जब वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों या भारत दौरे पर बाहरी दबाव महसूस कर रहे हों।'

दबाव से निपटने में मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक मनोचिकित्सक की उपस्थिति फायदेमंद होगी क्योंकि टीम 2016 के बाद पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं। अधिकारी ने कहा,'जका अशरफ जब पिछली बार (पीसीबी के) अध्यक्ष थे, तो उन्होंने खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए जाने-माने मनोवैज्ञानिक मकबूल बाबरी को बुलाया था। बाबरी 2012-13 में टीम के साथ भारत गये थे।'

साल 2011 विश्व कप से पहले भी ली गई थी मदद

अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए 2011 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा से पहले भी खेल मनोचिकित्सक के साथ एक सत्र का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान विश्व कप 2023 के अपने मैच हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में खेलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited