मैदान पर अचानक बेहोश होकर गिरा पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
Pakistani cricketer died: खेल जगत से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जफर जुनैद खान का मैदान पर अचानक बेहोश होने के बाद निधन हो गया है। इसके पीछे की वजह भीषण गर्मी बताई जा रही है। ये घटना एडिलेड में हुई है।

जुनैद जफर (फोटो- X)
Pakistani cricketer died: एडिलेड में भीषण गर्मी के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान का निधन हो गया।यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शनिवार को एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में हुई, जहां ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मैच चल रहा था। मैच के दौरान जुनैद जफर खान अचानक मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शनिवार को एडिलेड में तापमान 40°C से अधिक था, जो खेलने के लिए बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है। एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार, 42°C पर मैच रद्द कर दिए जाते हैं, लेकिन 40°C तक मैच खेले जा सकते हैं। इस घटना ने गर्मी के बीच खेलने के खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया है।
केवल पानी पी रहे थे जुनैद
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद रमजान के रोजे में थे, लेकिन वह पूरे दिन पानी पी रहे थे। इस्लामिक नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है, तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है।
क्लब ने जताया दुख
ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स क्रिकेट क्लब ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। क्लब ने एक बयान जारी कर कहा, "हम अपने क्लब के एक मूल्यवान सदस्य जुनैद जफर खान के निधन से दुखी हैं। मैच के दौरान उन्हें अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई और पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हम उनके परिवार, दोस्तों और साथियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।"जुनैद के दोस्त और क्रिकेट टीममेट हसन अंजुम ने उन्हें याद करते हुए कहा, "यह एक बहुत बड़ी क्षति है। वह अपने जीवन में बहुत बड़े मुकाम हासिल करने वाले थे।" वहीं, उनके करीबी दोस्त नजम हसन ने जुनैद को "एक अनमोल इंसान" बताया।
कौन थे जुनैद जफर खान?
जुनैद जफर खान पाकिस्तान से आस्ट्रेलिया 2013 में आए थे और टेक इंडस्ट्री में करियर बना रहे थे। 40 वर्षीय जुनैद क्रिकेट के प्रति भी गहरा लगाव रखते थे और स्थानीय क्लब के लिए खेलते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT vs DC Live, GT बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: 93 के स्कोर पर दिल्ली को लगा बड़ा झटका, नायर 31 रन बनाकर आउट

GT vs DC Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी गुजरात टाइटंस

IPL 2024, DC vs GT Dream11 Prediction: दिल्ली और गुजरात का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IPL 2025: आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RR vs LSG Pitch Report: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited