IPL 2025: 17 मई से दोबारा शुरू होगा आईपीएल, मैच से पहले जान लें किस टीम के कौन खिलाड़ी हुए बाहर
IPL 2025: आईपीएल 2025 9 दिन के इंतजार के बाद शनिवार को दोबारा शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कई टीमों को झटका लगा है जिनके विदेशी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अब वह लौट नहीं रहे हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन टीमों पर जो नहीं जुड़ पा रहे हैं।

मिचेल स्टार्क और विल जैक्स (साभार-x)
IPL 2025: 9 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार क्रिकेट की दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल लौट आया। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल के यूं बीच में सस्पेंड होने से आईपीएल के सभी टीमों की परेशानी बढ़ गई है। टीम में शामिल कई विदेशी खिलाड़ी दोबारा टीम से जुड़ भी नहीं पाएंगे।
सबसे बड़ा झटका दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क और डोनोवन फरेरा दोबारा टीम से जुड़ नहीं पाएंगे, जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स अंतिम दो लीग मैच के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्क और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फरेरा ने दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।
स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स के अभियान में अहम खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 11 मैच में 26.14 के औसत से 14 विकेट झटके हैं जिससे वह टीम के विकेट लेने वाले मुख्य गेंदबाज रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं फरेरा इस सत्र में केवल एक बार ही खेल पाए हैं। उनके साथी ट्रिस्टन स्टब्स बचे हुए तीन लीग मैच के लिए दिल्ली की टीम में शामिल हो चुके हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफाई करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम में शामिल स्टब्स प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान फाफ डुप्लेसी की उपलब्धता पर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है।
वहीं मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस पंजाब किंग्स में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं लेकिन 18 मई को आईपीएल की बहाली के बाद पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जैक्स ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर वापसी के लिए मुंबई की फ्लाइट टिकट की तस्वीर पोस्ट करके अपनी वापसी की पुष्टि की।
लेकिन हमवतन जोस बटलर की तरह जैक्स मुंबई इंडियंस के अंतिम दो लीग मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के के लिए रवाना हो जाएंगे क्योंकि आईपीएल के प्लेऑफ वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरु हो रही इंग्लैंड की सफेद गेंद की श्रृंखला से टकरा रहे हैं। मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को एक सप्ताह के निलंबित करने बाद 17 मई से फिर शुरू किया गया है जिससे अब आईपीएल फाइनल तीन जून को होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

17 जून से ICC बदलेगा क्रिकेट के ये दो बड़े नियम, जानें किसे मिलेगा फायदा

बेंगलुरू भगदड़ के बाद एक्शन मोड में BCCI, सेलिब्रेशन की गाइडलाइन को लेकर 3 सदस्यीय समिति का किया गठन

World Test Champion South Africa: उम्मीद को इतिहास में बदलने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए लगा बधाईयों का तांता

BCCI ने किया रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव, जारी हुआ घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम का बीसीसीआई ने किया ऐलान, ऐसा है वनडे और टी20 सीरीज शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited