Virat Kohli Retirement: 'मैं उदास हूं..' विराट कोहली के रिटायरमेंट से इंग्लैंड के दिग्गज का हुआ बुरा हाल
Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के रिटायरमेंट से देश भर में तो दुख का माहौल है ही साथ ही इसका असर विदेश में भी देखने को मिल रहा है। उनके संन्यास को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का एक बयान चर्चा मेें आ गया है।

विराट कोहली (फोटो- AP)
Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा ने पूरे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि "टेस्ट क्रिकेट के लिए कोहली जितना किसी और खिलाड़ी ने नहीं किया।"
वॉन ने 'द टेलिग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, "बहुत कम खिलाड़ियों के संन्यास से मैं इतना दुखी हुआ हूं कि अब उन्हें फिर से खेलते नहीं देख पाऊंगा। मैं सच में उदास हूं कि अब विराट कोहली को इंग्लैंड के दौरे पर या किसी और टेस्ट मैच में सफेद जर्सी पहने नहीं देख सकेंगे।मैं स्तब्ध हूं कि वह अभी संन्यास ले रहे हैं और दुखी भी हूं। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट के लिए किसी और बल्लेबाज ने इतना कुछ दिया हो, जितना कोहली ने दिया।"
"कोहली ने भारत को टेस्ट क्रिकेट से फिर प्यार करना सिखाया"
वॉन ने कोहली के योगदान को याद करते हुए लिखा कि एक दशक पहले जब वह भारतीय टीम के कप्तान बने, तब टेस्ट क्रिकेट में भारत की रुचि कम हो रही थी। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी वनडे और T20 के महान खिलाड़ी थे, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसी टीम की कप्तानी की जिसे टेस्ट क्रिकेट से प्यार नहीं था। कोहली ने न सिर्फ भारत को टेस्ट क्रिकेट में दोबारा जीतना सिखाया, बल्कि देश को इस फॉर्मेट से प्यार करना भी सिखाया।"
"उनके बिना टेस्ट क्रिकेट नीरस हो जाता"
वॉन ने आगे लिखा, "उनका जुनून, उनका कौशल और टेस्ट क्रिकेट के प्रति समर्पण ने इस फॉर्मेट पर गहरा प्रभाव छोड़ा। अगर वह नहीं होते, तो टेस्ट क्रिकेट बेहद नीरस होता और अपनी चमक खो चुका होता।उनका जाना टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने नई पीढ़ी को इस फॉर्मेट से प्यार करना सिखाया। T20 क्रिकेट के दौर में भी, अगर तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर देखें, तो विराट कोहली महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं।"
कोहली का शानदार टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 113 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे, जिनकी कप्तानी में टीम ने 68 में से 40 मैच जीते।उनके संन्यास के साथ ही टेस्ट क्रिकेट ने एक युग का अंत देखा, लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

WI vs AUS 1st Test Pitch Report: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

WI vs AUS 1st Test Live Streaming: नए कप्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी वेस्टइंडीज, जानें भारत में कब और कैसे देख सकते हैं लाइव

नीरज चोपड़ा ने फिर बढ़ाया देश का मान, गोल्डन स्पाइक चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

IND Vs ENG 1st Test Highlights: हार के साथ शुरू हुआ गिल का कप्तानी करियर, इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता हेडिंग्ले टेस्ट

एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनों...लीड्स टेस्ट में कप्तान गिल का बयान वायरल, देखें Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited