IPL 2025: चोट से उबरने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े कप्तान संजू सैमसन, विकेटकीपिंग को लेकर संशय बरकरार
Sanju Samson joins Rajasthan Royals Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के कप्तान संजू सैमसन फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं।

संजू सैमसन (फोटो- IPL/BCCI/AP)
Sanju Samson joins Rajasthan Royals Squad: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आखिरकार टीम में शामिल होकर IPL 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। 30 वर्षीय संजू ने पिछले महीने फिंगर सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद वह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन पूरा कर चुके हैं। संजू ने टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्हें टीम के साथियों और कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते देखा गया।
कैसे हुई चोट?
संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के दौरान चोट लगी थी। जोफ्रा आर्चर की एक बाउंसर गेंद उनकी उंगली पर लगी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। इस चोट के कारण वह कुछ समय तक मैदान से दूर रहे।
क्या संजू विकेटकीपिंग करेंगे?
हालांकि संजू ने पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर ली है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह तुरंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर वह पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
रियान पराग भी हुए फिट
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि ऑलराउंडर रियान पराग भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं। पराग को कंधे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर रहना पड़ा था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वापसी की और सौराष्ट्र के खिलाफ अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 26 ओवर गेंदबाजी भी की।
राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स, जो IPL के इनॉगुरल चैंपियन हैं, अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेलेंगे। टीम की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग की वापसी एक बड़ा बूस्ट साबित हो सकती है।संजू सैमसन की वापसी से राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 में मजबूती मिली है, और उम्मीद है कि वह इस सीजन में टीम को शानदार प्रदर्शन करवाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना

MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, लखनऊ सुपर जायंट्स को थमाई करारी हार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited