क्रिकेट

कभी नहीं भूलूंगा...गौतम गंभीर ने बताया टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में सबसे मुश्किल पल

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया है कि उनके एक साल के कार्यकाल में उनके कोचिंग करियर का सबसे मुश्किल पल कौन सा था। उन्होंने कहा कि उस पल को वो कभी नहीं भूल पाएंगे।

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

नई दिल्ली: पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू मैदान पर मिली 0-3 की हार आज भी भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कचोटती है और वह नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी भविष्य की तैयारी करते हुए टेस्ट मैचों में मिली उस करारी शिकस्त हार को भूल जाएं। यह घरेलू सरजमीं पर 12 साल में भारत की टेस्ट श्रृंखला में पहली हार थी। गंभीर ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा,'मैं अगर ईमानदारी से और दिल से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि अपने कोचिंग कार्यकाल में मैं इसे कभी भूल पाऊंगा। मुझे इसे भूलना भी नहीं चाहिए। मैंने खिलाड़ियों से भी यही कहा है कि आगे देखना जरूरी है, लेकिन कभी-कभी अतीत को याद रखना भी ज़रूरी होता है।'

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा,'सबने सोचा था कि हम न्यूजीलैंड को हरा देंगे। ड्रेसिंग रूम में हमें बार-बार याद दिलाना होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या हुआ था।' उस श्रृंखला में सूपड़ा साफ होने से भारत के लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) में खेलने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा था। भारत इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई श्रृंखला में हार के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की यह श्रृंखला दिग्गज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी श्रृंखला साबित हुई। अश्विन ने इस श्रृंखला के दौरान जबकि रोहित और कोहली ने इसके बाद खेल के लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article