Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए अगले 24 घंटे बेहद जरूरी, बुमराह को लेकर आ सकता है बड़ा अपडेट

ICC Champions Trophy 2025 Jasprit Bumrah Fitness Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अगले 24 घंटे बेहद ही खास होने वाले हैं। दरअसल बीसीसीआई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर 11 फरवरी तक बड़ा फैसला ले सकती है।

bumrah t20 wc ap

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

ICC Champions Trophy 2025 Jasprit Bumrah Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, उनकी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भागीदारी पर अब सवाल उठ रहे हैं। भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट मैच में लगी चोट के कारण खेल से दूर हैं। इस चोट के बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के डॉक्टर्स से परामर्श करना पड़ा, जो यह तय करेंगे कि क्या वह आगामी ICC इवेंट में खेल पाएंगे।

बीसीसीआई 11 फरवरी को लेगी फैसला

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी पर बीसीसीआई 11 फरवरी को फैसला लेगी, जो ICC को अंतिम स्क्वॉड जमा करने की आखिरी तारीख है। बुमराह ने पहले ही अपने स्कैन NCA के मेडिकल स्टाफ को सौंप दिए हैं, और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बुमराह को BCCI द्वारा घोषित 15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

1% चांस पर भी BCCI कर सकती है इंतजार

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बुमराह के ठीक होने की सिर्फ 1% संभावना भी होगी, तो BCCI इंतजार कर सकती है। BCCI ने पहले हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के मामले में भी ऐसा ही किया था। अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाए, तो BCCI टूर्नामेंट के तकनीकी समिति से मध्य में रिप्लेसमेंट की अनुमति मांग सकती है।

हर्षित राणा हो सकते हैं बुमराह के विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षित राणा को बुमराह के संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। राणा फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही ODI सीरीज का हिस्सा हैं, जहां वह महत्वपूर्ण मैच अनुभव हासिल कर रहे हैं। बुमराह के स्कैन के नतीजे सामने आने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि BCCI क्या फैसला लेती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited