Australia World Cup 2023 Schedule, Squad: वर्ल्ड कप में अलग ही नजर आते हैं कंगारू, इस बार कैसी है टीम, जानें पूरा शेड्यूल

Australia World Cup 2023 Schedule, Squad: वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया इस बार भी खिताब की दावेदार है। इस टीम का रिकॉर्ड रहा है कि वर्ल्ड कप में अचानक सभी खिलाड़ी फॉर्म में आ जाते हैं। यही कारण है कि टीम इस बार भी प्रबल दावेदार के तौर पर गिनी जा रही है।

Australia World Cup 2023 Schedule, Squad.

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल (TimesNowDigital)

मुख्य बातें
  1. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
  2. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का कार्यक्रम
  3. पैट कमिंस के नेतृत्व में उतरेगी टीम

Australia Cricket World Cup 2023 Schedule, Squad, Players List (भारत क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल, स्क्वाड, टीम लिस्ट): आईसीसी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भले पिछले 6 में 5 ODI मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे मंच पर टीम का ट्रैक रिकॉर्ड सब कुछ बयां करता है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम अलग ही अंदाज में खेलते हुए नजर आती है। यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

पैट कमिंस की कप्तानी में छठे खिताब पर नजर

5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में एलन बॉर्डर, 1999 में स्टीव वॉ, 2003 और 2007 में रिकी पोंटिंग और 2015 में माइकल क्लार्क के नेतृत्व में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत

ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत की बात करें तो टॉप ऑर्डर में जहां स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं मिचेल मार्श जैसे विस्फोटक खिलाड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी लाइनअप को बिगाड़ सकते हैं। टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और कैमरन ग्रीन जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले से किसी भी समय मैच बदलने का माद्दा रखते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क टीम की जान हैं, जो पिछले दो वर्ल्ड कप से मोस्ट विकेट टेकर रहे हैं। पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने 27 विकेट झटका था।

ऑस्ट्रेलिया टीम की कमजोरी

स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ियों को भारत में खेलने का अनुभव कम है। ऐसे में यहां की परिस्थिति से खुद का सामंजस्य बिठाना थोड़ा मुश्किल है। इसके अलावा भारतीय सरजमीं पर जहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है वहां टीम केवल एडम जैंपा के भरोसे है। एश्टन एगर चोटिल हैं तो तनवीर सांगा पहली बार भारत आए हैं।

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप अभियान का आगाज

ऑस्ट्रेलिया टीम 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले टीम जो वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी। टीम 30 सितंबर को पहला वॉर्म-अप मैच नीदरलैंड के खिलाफ जबकि दूसरा वॉर्म-अप मैच 3 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप कार्यक्रम (Australia World Cup Schedule)
तारीख बनाम वेन्यू
8 अक्टूबर 2023भारतचेन्नई
12 अक्टूबर 2023साउथ अफ्रीकालखनऊ
16 अक्टूबर 2023श्रीलंका लखनऊ
20 अक्टूबर 2023पाकिस्तान बेंगलुरू
25 अक्टूबर 2023नीदरलैंडदिल्ली
28 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंड धर्मशाला
4 नवंबर 2023इंग्लैंडअहमदाबाद
7 नवंबर 2023अफगानिस्तान मुंबई
11 नवंबर 2023बांग्लादेशपुणे
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड- पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जॉश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा, मिचेल स्टार्क

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited