क्रिकेट

AFG vs BAN: अफगानिस्तान की टीम को लगा बड़ा झटका, युवा गेंदबाज चोट के चलते बाहर

AFG vs BAN 1st ODI: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम चोटिल हो गए हैं।

Afghanistan cricket team AP

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

AFG vs BAN 1st ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम सफी कमर में दर्द (एडक्टर इंजरी) के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम के गेंदबाजी संयोजन पर असर पड़ सकता है।

कमर में दर्द के कारण बाहर हुए सफी

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक बयान जारी कर कहा कि “टीम के फिजियो का मानना है कि सलीम के पहले वनडे तक फिट होने की संभावना बहुत कम है। वे पूरी तरह से फिट होने और राष्ट्रीय टीम में शामिल होने तक एसीबी के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे।”23 वर्षीय सलीम सफी ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 1 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में तेजी से पहचान बनाई थी, लेकिन चोट के कारण अब उन्हें कुछ समय मैदान से दूर रहना होगा।

बिलाल सामी को मिली टीम में जगह

सफी की गैरमौजूदगी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज बिलाल सामी को रिजर्व पूल से मुख्य टीम में शामिल किया है। बिलाल सामी ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल एक मैच खेला है, लेकिन उन्हें टीम में एक अच्छे मौके के रूप में देखा जा रहा है।

अबू धाबी में होंगे तीनों मुकाबले

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अक्टूबर, दूसरा 11 अक्टूबर और तीसरा व अंतिम मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।तीनों मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आयोजित होंगे। यह मैदान अपनी धीमी पिच और स्पिनरों की मदद के लिए जाना जाता है, जिससे दोनों टीमों की रणनीति पर असर पड़ सकता है।

टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने किया क्लीन स्वीप

वनडे सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें बांग्लादेश ने 3-0 से अफगानिस्तान को हराया।पहला मैच बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता।दूसरा मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया।जबकि तीसरा और अंतिम मैच भी उन्होंने 6 विकेट से जीतकर क्लीन स्वीप पूरा किया।यह प्रदर्शन अफगानिस्तान के लिए चिंता का विषय है, और टीम वनडे सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।

अफगानिस्तान की वनडे टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, बशीर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, मोहम्मद गजनफर, अब्दुल्लाह अहमदजई और बिलाल सामी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma
SIddharth Sharma Author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस... और देखें

End of Article