रांची : बिहार में एनडीए विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख चौतरफा घिर गए हैं। झारखंड सरकार ने जहां इस मामले में रिपोर्ट तलब की है, वहीं जेल प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी भी चल रही है। इस बीच हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लालू ने उनसे भी बात करने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें वह सफल नहीं रहे।
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर बनी एनडीए की सरकार में शामिल मांझी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि लालू प्रसाद ने कई लोगों को फोन किया था। वह मुझसे भी बात करना चाहते थे, लेकिन मैंने उनसे बात नहीं की। वह गलत काम करते रहे हैं और उनका इरादा भी ऐसा ही है।'
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि लालू के कथित ऑडियो क्लिप का मसला बिहार से लेकर झारखंड तक की सियासत में चर्चा में है। जो ऑडियो क्लिप सामने आया है, उसमें लालू को पीरपैंती से बीजेपी के विधायक ललन पासवान से फोन पर बात करते सुना जा रहा है।
झारखंड के जेल महानिरीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य सरकार ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ PIL दायर करने की भी तैयारी चल रही है। अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा है कि इसमें राज्य सरकार और राज्य के डीजीपी को पार्टी बनाया जाएगा।
Bihar Vidhan Sabha Chunav के सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।