लखनऊ। कानपुर के बिकरु कांड के लिए जिम्मेदार विकास दुबे और उसके गैंग का सफाया हो चुका है। अब उसके सहयोगी रहे लोगों की जांच की जा रही है कि आखिर कई सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित करने में वो कैसे कामयाब हुआ। आखिर वो कौन लोग थे जिनकी मदद से उसने आर्थिक साम्राज्य खड़ा कर लिया। बिकरू कांड की जांच के संबंध में एसआईटी गठित की गई थी और जो रिपोर्ट सामने आई थी उससे कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
विकास दुबे के आर्थिक साम्राज्य की जांच ईडी के हवाले
यूपी सरकार ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एवं उसके फाइनेंसरों की ₹147 करोड़ की संपत्तियों तथा उससे जुड़े हुए लोगों की आय के विभिन्न स्रोतों की जांच प्रवर्तन निदेशालय से कराने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि विकास दूबे की हर उन करतूतों से पर्दा उठाने की कोशिश की जा रही है जिसकी वजह से अपराध का वो सौदागर सिर उठाता रहा।
37 पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को विशेष जांच दल (एसआईटी) की सिफारिश के आधार पर कानपुर के बिकरू कांड में 37 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य के गृह सचिव तरुण गाबा ने एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को 37 पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसमें वृहद दंड (सेवा समाप्त) और लघु दंड (पदावनति) की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Lucknow News in Hindi (लखनऊ समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।