Makeup Tips For Valentine's Day: वैलेंटाइन्स डे पर चांद सा चमकेगा चेहरा, बस गर्ल्स फॉलों करें ये ईजी मेकअप टिप्स
Makeup Tips For Valentine's Day (वैलेंटाइन्स डे के लिए मेकअप टिप्स): आसान सी मेकअप टिप्स को फॉलो करके आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं। यहां देखें ईजी मेकअप टिप्स जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे और अगर आप बिगिनर हैं तो भी आसानी से मेकअप कर पाएंगी।

Valentine's day 2025 easy makeup tips Beauty hacks for girls
Makeup Tips For Valentine's Day (वैलेंटाइन्स डे के लिए मेकअप टिप्स): वैलेंटाइन डे का मौका अपने साथी के साथ खास पल बिताने का होता है, और इस दिन खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे 2025 पर बिना ज्यादा मेहनत के स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखना चाहती हैं। वहीं अगर आपको मेकअप के बारे में कुछ नहीं पता है, तो यहां कुछ आसान मेकअप टिप्स दिए गए हैं जो बेशक ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
Makeup Tips For Valentine's Day, वैलेंटाइन्स डे के लिए मेकअप टिप्स
नैचुरल लुक के लिए बेस मेकअप
वैलेंटाइन डे के लिए नैचुरल लुक हमेशा हिट रहता है। इसके लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छे से क्लीन करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। हल्के कोट वाले फाउंडेशन या टिंटेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा की नेचुरल चमक बरकरार रहे। कंसीलर से डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को कवर करें।
आंखों पर दें सॉफ्ट टच
आंखों का मेकअप आपके लुक को पूरा करता है। रोमांटिक लुक के लिए आंखों पर खास सॉफ्ट शेड्स चुनें, जैसे गुलाबी, पीच या हल्का ब्राउन। आई शैडो को ब्लेंड करके लगाएं और आईलाइनर से हल्की लाइन खींचें। मस्कारा लगाकर अपनी लैशेज को घना और लंबा दिखाएं। अगर आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं, तो स्मोकी आईज भी ट्राई कर सकती हैं।
गालों पर लाएं नेचुरल ब्लश
गालों पर हल्का सा ब्लश लगाने से आपका चेहरा तरोताजा और जवां दिखेगा। पीच या गुलाबी रंग का ब्लश चुनें और इसे अपने गालों पर हल्के हाथों से ब्लेंड करें। यह आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो लाएगा।
लिप्स पर लगाएं रोमांटिक शेड
वैलेंटाइन डे के लिए लिप्स का मेकअप बहुत मायने रखता है। रोमांटिक लुक के लिए गुलाबी, कोरल या रेड शेड्स चुनें। मैट लिपस्टिक या लिप ग्लॉस दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं। अगर आप नेचुरल लुक पसंद करती हैं, तो टिंटेड लिप बाम भी ट्राई कर सकती हैं।
हाइलाइटर से एड करें चमक
अपने चेहरे पर एक नजर आने वाली चमक जोड़ने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इसे अपनी चीकबोन्स, नोज ब्रिज और आईब्रो के नीचे लगाएं। यह आपके चेहरे को ग्लोइंग और आकर्षक बना देगा।
हेयर स्टाइलिंग और एक्सेसरीज
मेकअप के साथ-साथ अपने बालों को भी स्टाइलिश बनाएं। लूज कर्ल्स या सॉफ्ट बन ट्राई करना बहुत ही शानदार हो सकता है। साथ ही, छोटे और स्टाइलिश एक्सेसरीज जैसे झुमके या पेंडेंट भी आपके लुक को पूरा करेंगे।
फिनिशिंग टच: सेटिंग स्प्रे
अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह आपके मेकअप को फ्रेश और बेदाग बनाए रखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited