Happy Raksha Bandhan Hindi Wishes 2023: रक्षा बंधन के कोट्स, विशेज इमेजेस, एचडी इमेजेस भेज भाई बहनों को दें राखी की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Status, Quotes for Brother, Sister in Hindi: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती है। यहां हम आपके लिए रक्षाबंधन के शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपने बहन भाई को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं।

Happy Rakshabandhan Wishes For Brother, Sister

Happy Rakshabandhan Wishes For Brother, Sister: शानदार कोट्स के जरिए भाई बहनों को दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother, Sister: सनातन धर्म में रक्षाबंधन के पावन पर्व का विशेष (Happy Rakshabandhan Wishes) महत्व है। इस पर्व को भारवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Rakshabandhan Wishes In Hindi) जाता है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन को उपहार देता और जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प (Rakshabandhan Quotes in Hindi) लेता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबधन का पर्व मनाया जाता है। हालांकि इस बार भद्राकाल के चलते रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त 2 दिन मनाया जाएगा। 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 09 बजतर 1 मिनट से 31 अगस्त 2023, गुरूवार को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है।

रामायण व महाभारत काल में भी इस दिन का खास उल्लेख किया गया है। कहा जाता है कि इस पर्व की शुरुआत रामायणकाल में हुई थी। इस पर्व का इतिहास राजा बलि और मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है। पौराणिक कथाओं की मानें तो पहली बार मां लक्ष्मी ने राजा बलि का राखी बांधी थी। इस दिन के बाद से रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाने लगा। रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर हम आपके लिए शानदार विशेज इमेजेस, कोट्स, शायरी, फोटोज, वॉलपेपर्स और स्टेटस लेकर आए हैं। आप इसे अपने दोस्तों, करीबियों व सगे संबंधियों को भेज रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान,

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishesराखी का त्योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Rakshabandhan Wishes In Hindiमेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना।

तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना।

Happy Raksha Bandhan 2023

Rakshabandhan Wishes In Hindiआया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार

एक रेशम की डोरी से बांधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Quotesये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा है।

रक्षा बंधन की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Rakshabandhan Quotes In Hindiसाथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार

भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया राखी का त्योहार।

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan 2023 Images/Photos/Wallpapersचंदन की लकड़ी फूलों का हार,

अगस्त का महीना सावन की फुहार

भैया की कलाई बहन का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishes For Brotherसबसे प्यारी मेरी बहना,

सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशियां हैं तुमसे,

तुम हो तो फिर क्या कहना।

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishes For Sisterराखी का त्यौहार था,

राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,

भाई बोला बहना अब तो राखी बांध दो,

बहना बोली कलाई पीछे करो पहले रुपये हजार दो !

Happy Raksha Bandhan 2023 !

Happy Rakshabandhan Wishes For Cousin

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishes For Cousin Sisterभाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,

कभी न हो बीच कोई तकरार,

हर दिन खुशियां रहे बरकरार,

दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !

Happy Raksha Bandhan 2023

Happy Rakshabandhan Wishes For Elder Brotherचंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !

Happy Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan Wishes HD Imagesसाल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दुसरे को प्यार और उपहार।

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाए

Happy Raksha Bandhan Wallpaperबहन चाहे सिर्फ प्यार–दुलार

नहीं मांगती बड़े उपहार

रिश्ता बने रहे सदियों तक

मिले भाई को खुशियां हज़ार

रक्षाबंधन की बधाई भाई!

Happy Raskha Bandhan Wishes Quotesमैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता

अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म में तुम्हे

अपना भाई देखना चाहती हूं

Happy Rakhi 2023!

Happy Raksha Bandhan Wishes Imagesभाई -बहन के रिश्तों मेंआए प्यार

कभी न हो बीच कोई तकरार

हर दिन खुशियां रहे बरकरार

दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan!

Raksha Bandhan Wishes In EnglishHappy Raksha Bandhan! You are not just my sibling, you are my protector, confidant, and friend. Thank you for always being there for me.

On this special day, I tie this Rakhi with all my love and blessings. May our bond continue to grow stronger with each passing year.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited