Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari, Wishes: भाई बहन की मीठी सी ...शायराने अंदाज में दें रक्षा बंधन की बधाई - भेजें ये Images, GIF
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हर साल मास की पूर्णिमा को राखी का पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार दो भाई बहन के निस्वार्थ प्रेम और विश्वास का पर्व है। यहां आप अपने भाई बहनों को प्यार भरी शायरी, विशेज, इमेजेस, कोट्स, मैसेजेस, फोटोज, एसएमएस, पिक्स और वॉलपेपर्स भेज रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 Shayari, Wishes: शायराने अंदाज में दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: इस बार दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को रक्षा बंधन का पावन पर्व (Happy Raksha Bandhan) मनाया जा रहा है। यह पावन पर्व भाई बहन के निस्वार्थ प्रेम और विश्वास का (Happy Raksha Bandhan Wishes) पर्व है। इस दिन बहन भाई की कलाई में रेशम का धागा बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार (Raksha Bandhan Shayari) देता है। रक्षा बंधन का पर्व सदियों से मनाया जा रहा है।
Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Quotes: Download & Share
रामायण व महाभारत काल में भी इसका उल्लेख किया (Raksha Bandhan Shayari In Hindi) गया है। रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो 30 अगस्त 2023, को रात 9 बजकर 01 मिनट पर भद्रा की समाप्ति के साथ इस पर्व का जश्न पूरे देश में (Raksha Bandhan Wishes) देखने मिल रहा है।
Happy Raksha Bandhan 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Pics, Status, Wallpapers: Share
महाभारत काल में वर्णित एक कथा के अनुसार एक बार भगवान श्रीकृष्ण के हाथ में चोट लग गई और खून की धार बहने लगी थी। इसे देख द्रौपदी ने अपनी साड़ी के पल्लू फाड़कर भगवान श्रीकृष्ण की कलाई में बांध दिया था। इसके बाद खून बहना बंद हो गया था। वहीं विष्णु पुराण में भी राखी का वर्णन है। रक्षाबंधन के खास मौके पर लोग अपने अपने बहन भाइयों को संदेश भेजकर बधाई व शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए रक्षा बंधन की शायरी, विशेज, इमेजेस, कोट्स, फोटोज और स्टेटस लेकर आए हैं। इसे भेज आप अपने बहन भाइयों को राखी की बधाई दे सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2023 HD Images, Pics, Status: Download & Share
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां हैं तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना.
हैप्पी रक्षाबंधन !
Happy Raksha Bandhan 2023सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan Shayariसाल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाए
Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindiथोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Shayariजमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Shayari In Hindiप्रेम की डाली, मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishesकसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
Happy Raksha Bandhan My Brother
Happy Raksha Bandhan Wishesचंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार !
Happy Raksha Bandhan Wishes In Hindiरेशम की डोर है,
भाई बहन का पवित्र बंधन है,
हैप्पी रक्षाबंधन..!
Raksha Bandhan Wishes
कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Raksha Bandhan Wishes In Hindiअनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Quotesबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है।
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan Quotes In Hindiरक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Quotes In Hindiराखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Quotesविश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan Images/Photos/Wallpapersरब का मिले आशीर्वाद
सदा बना रहे अपनों का साथ
गमों से न हो कभी तेरा सामना
है ईश्वर से यही मेरी मनोकामना !
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Brotherसबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया।
हैप्पी रक्षा बंधन 2023
Raksha Bandhan Full HD Imagesचंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार !
Happy Raksha Bandhan 2023!
Happy Raksha Bandhan Statusआसमान नीला है ,
राखी का दिन खिला है,
बहन को भाई मिला,
सब का मुख खिला-खिला है।
Happy Raksha Bandhan 2023!
Happy Raksha Bandhan Status Video Downloadकच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Ki Hardik Shubhkamnayeभाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye
रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है,
जिसमें भाई अपनी बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।
Happy Raksha Bandhan 2023
सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Wishes For Brothe and Sister
ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है !
Happy Raksha Bandhan 2023
Happy Raksha Bandhan In Advanceहमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना !
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई !
Happy Raksha Bandhan Good Morning Wishesरक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये।
Happy Raksha Bandhan
Good Morning Rakhi Imagesसाल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
Happy Raksha Bandhan 2023
Raksha Bandhan Reply to Sisterकिस्मत की धनी होती है वह बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ हो
परेशानी कोई भी हो, सदा दोनों साथ हों
कभी लड़ना, कभी झगड़ना और फिर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
Happy Raksha Bandhan
Happy Raksha Bandhan Replyफूलों का तारों का सबका है कहना, एक हजारों में मेरी बहना है
तुम हो जिंदगी में तो फिर क्या कहना है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Happy Raksha Bandhan Reply To Sister In Englishभाई और बहन के रिश्ते में रहे प्यार, कभी न हो तकरार
हर दिन खुशियों से भरे, दूर बैठे हुए भी हम प्यार से मनाएंगे राखी
Happy Raksha Bandhan
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
Christmas 2024 Cake Recipes: अपने हाथों से केक बनाकर करें क्रिसमस सेलिब्रेट, जानें Top 4 केक की आसान रेसिपी, Easy Cake Recipe
Homemade Lip Balm: इन 3 तरीकों से बनाएं लिप बाम, सर्दियों में नहीं फटेंगे होंठ तो बनी रहेगी सर्ख लाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited