Happy New Year 2023 Wishes Love Shayari: तेरे बालों में फूलों का....मोहब्बत वाली शायरियों से अपनी दिलरुबा को कहें हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Wishes Love Shayari in Hindi 2023: नए साल का जश्न अक्सर लोग अपनी हुस्न की मलिका और दिल पर राज करने वाली रानी के साथ मनाना चाहते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए मोहब्बत से भरी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी गर्लफ्रैंड, पत्नी या दिलरुबा को भेज नववर्ष की बधाई दे सकते हैं।

Happy New Year Wishes Love Shayari in Hindi 2023: साल 2023 में हम सब प्रवेश कर चुके हैं। कई लोग नए साल का जश्न अपनी हुस्न की मल्लिका और जीवन साथी के साथ (Happy New Year Love Wishes) मनाते हैं। साथ ही वादा करते हैं कि जीवन में कितनी भी मुसीबतें और परेशानियां क्यों ना आएं, लेकिन हमारे प्यार में कभी आंच (Happy New Year Love Shayari) ना आएगी। साए की तरह मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। यह साल उन लोगों के लिए भी बेहद खास रहने वाला है, जो किसी बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन अपने प्यार का इजहार करने के लिए सही समय का तलाश कर रहे हैं। साल की शुरुआत होने के साथ ही प्यार के महीने की भी शुरुआत हो जाएगी। आप अपनी हुस्न की परी को अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
तेरे बालों में फूलों का गजरा लगा दूंगा
सोये तेरी अरमानों को जगा दूंगा
बस कुछ पल का इंतजार करो मेरी जान
अगले बरस मैं तेरी मांग सजा दूंगा
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023 Wishes Images, Messages, Shayari, Quotes in Hindi: Download and Share
इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए प्यार भरी शायरियां लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पार्टनर को भेज उसके साथ जीवनभर रहने का वादा कर सकते हैं। साथ ही नये साल पर अपने प्यार का इजहार कर एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।
Happy New Year Wishes for Girlfriend, Boyfriend
Happy New Year Wishes Love Shayari, प्यार भरी शारियों से दें नये साल की शुभकामनाएं- एक खूबसूरती..
एक खूबसूरती, एक ताजगी एक सपना, एक सच्चाई एक कल्पना, एक एहसास एक आस्था, एक विश्वास यही है एक अच्छे साल की शुरुआत HAPPY New Year 2023
- दिल से निकलल दुआ बा हमार, जिंदगी में मिले खुशियां आपार, गम ना रहे ना एको गो इहे गुंजाइश बा हमार!! नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
- स्वर्णिम बने भविष्य आपका जीवन हो सुगम-सफल एक नया संकल्प लेकर आप नव वर्ष को बनाए उज्जवल । नए साल की ढे़र सारी बधाई HAPPY New Year 2023
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो...
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम
नया साल आया है चलो, धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
Happy New Year 2023
Happy New Year Love Shayari For Girlfriend..इन शायरियों से गर्लफ्रैंड को न्यू ईयर करें विशप्यार की परिभाषा हो....
तुम मेरे लिए
प्यार की परिभाषा हो,
क्या कहूं तुम्हें तुम तो
खुशी की अभिलाषा हो।
Happy New Year My Love
मंजिल भी तुम हो....
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनून भी तुम ही हो।
Love Uuh & Happy New Year
कम लोगों को मिलता है....
कम लोगों को मिलता है
तेरे जैसा प्यार के साथ यार,
बधाई हो तुम्हें
नव वर्ष 2023 का यह त्यौहार।
Happy New Year Love Shayari For Wife..पत्नी को इन शायरियों से दें नववर्ष की बधाईतेरे जैसा कोई न है
इस संसार में DEAR,
मैं बोलूं मेरी जान तुम्हें
Happy New Year 2023
तुझे मुस्कुराता देखूं ...
तुझे मुस्कुराता देखूं तो दिल खुश हो जाता है,
तुझे दर्द में देखूं तो मन उदास हो जाता है,
ऐसा है प्यार का जादू,
हैप्पी न्यू ईयर 2023 माय लव।
हर साल आता है....
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
हम एक जान और दो जिस्म हैं....
हम एक जान और दो जिस्म हैं,
प्यार से जिंदगी भर के लिए बंधे हैं,
आपको नए साल की शुभकामनाएं मेरी जान।
Happy New Year 2023 Wishes Shayari For Husband, खूबसूरत कोट्स को भेज पति को दें नया साल की बधाईआँखों की चमक...
कभी फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक और चेहरे की मुस्कान,
मुबारक हो तुम्हें नया साल
मेरी दिलरूबा मेरी जान।
- मौसम ठंड का आ गया....
मौसम ठंड का आ गया
आओ गर्मी फैलाते हैं,
आ गया है नया साल
आओ प्यार के दीए जलाते हैं।
- आंखों में आपके सजे हैं सपने..
आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने ,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
प्यार भरे शायकोट्स व शायरियों को भेज अपनी पत्नी, गर्लफ्रैंड को दें न्यू ईयर की शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

Multani Mitti Benefits: भूल जाएंगे सारे साबुन-क्रीम, बस ऐसे यूज कर लें देसी मुल्तानी मिट्टी, गजब है फायदे

Sadhguru Motivational Quotes: जीवन में निराशा रहेगी कोसों दूर, बस गांठ बांध लें Sadhguru की ये बातें

How To Clean Non Stick Pan: घिसे हुए गंदे नॉन स्टिक बर्तन को ऐसे करें साफ, ये 3 नुस्खे हैं सबसे असरदार

Moong Dal Chilla Recipe: नाश्ते में बनाया टेस्टी सा हल्का-फुल्का चीला, देखें लजीज मूंग दाल चीला रेसिपी

पैकेट में मिल रही चूल्हे की राख, हैरान करेगी उपले-दातुन की कीमत- ऑनलाइन की दुनिया में देसी चीजों के क्यों आसमानी हुए भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited