Makar Sankranti 2025 Mehndi Design Photo: संक्रांत पर गोरी हथेलियों में खूब सजेंगी मेहंदी की ये डिजाइन्स, देखें मकर संक्रांति 2025 की सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो
Happy Makar Sankranti 2025 Mehndi Design Photo (हैप्पी मकर संक्रांति 2025 मेहंदी डिजाइन फोटो): मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है, और त्योहार की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए घर की बेटियां हाथों में शगुन की मेहंदी रचाए इससे बेहतर क्या होगा। ऐसे में यहां देखें मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी, मकर संक्रांति लेटेस्ट, सिंपल, ईजी मेहंदी डिजाइन फोटो, मेहंदी की डिजाइन नई।
Makar Sankranti 2025 Mehndi design Photo
Happy Makar Sankranti 2025 Mehndi Design (हैप्पी मकर संक्रांति 2025 मेहंदी डिजाइन फोटो): मकर संक्रांति के त्योहार की खुशियां अभी से देखने को मिल रही है। मकर संक्रांति के त्योहार के बाद से ही सर्दियां कम हो जाती हैं और माघ मास शुरु हो जाता है। नए साल के पहले बड़े त्योहार का जश्न मनाने के लिए शगुन की मेहंदी रचानी तो बनती है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा, पतंग बाजी तो तिल गुड़ खाने के इस खास स्पेशल त्योहार के लिए यहां देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो, साल के पहले त्योहार के लिए आपको भी ये वाली मेहंदी की डिजाइन्स में से अपनी पसंद वाली मेहंदी की डिजाइन अभी से सेलेक्ट करके रख लेनी चाहिए। चूज करें लेटेस्ट, सिंपल, मोर वाली मेहंदी, सुंदर, ईजी मेहंदी डिजाइन फोटो, मेहंदी की डिजाइन नई।
Makar Sankranti 2025 Mehndi Design Photo, Simple, Easy
मकर संक्रांति की नई एकदम ही लेटेस्ट लुक की मेहंदी का डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये वाली दोनों ही डिजाइन्स का कोई जवाब नहीं है। पतंग बाजी वाली ये मेहंदी की सिंपल डिजाइन के साथ साथ ट्रेंडी और नए स्टाइलिश लुक की मोर और फूल वाली मेहंदी का डिजाइन भी गजब ही है।
सिंपल त्योहार की स्पेशल वाली मेहंदी रचानी है तो ये वाली मेहंदी का डिजाइन भी कुछ कम नहीं है। आपको जरूर ही अगर सिर्फ मकर संक्रांति वाली मेहंदी का डिजाइन चाहिए, तो ये वाली डिजाइन आपके लिए ही है।
मांडला तो चैक्स स्टाइल की ये वाली मकर संक्रांति मेहंदी डिजाइन भी आपको इस त्योहार सीजन में ट्राई करना ही चाहिए। ऐसी वाली मेहंदी डिजाइन्स इन दिनों बहुत ट्रेंड में भी है।
पंतग जैसे त्रिकोण शेप वाली मेहंदी का बैक हैंड वाला डिजाइन भी बहुत ही शानदार है। शेडेड, चैक्स और लाइन वाला ये मेहंदी डिजाइन आप किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकते हैं।
मकर संक्रांति के लिए सबसे टॉप, लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स तलाश रहे हैं, तो मकर संक्रांति की ये डिजाइन ट्राई करें। गर्लिश लुक के लिए बैक हैंड में डिजाइनर अरेबिक स्टाइल तो स्वास्तिक और त्रिकोण कमल फूल वाली डिजाइन्स भी सेलेक्ट करके रख लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Parveen Shakir Shayari: यूं बिछड़ना भी बहुत आसां न था उस से मगर.., ताजा हवा के झोंके से हैं परवीन शाकिर के ये चुनिंदा शेर
Republic Day Simple Rangoli Design: इस गणतंत्र दिवस पर पेंसिल और चूड़ियों से बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन, देशभक्ति से भर जाएगा मन, देखें 26 January Rangoli Designs
Motivational Shayari: वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे... हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी, मुश्किल हालातों में भी मिलती है हिम्मत
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited