Breakup Shayari in Hindi: इश्क में दिल को मिले जख्मों पर मरहम की तरह हैं ये शेर, देखें दर्दभरी ब्रेकअप शायरी 2 line
Heart Touching Breakup Shayari (ब्रेकअप शायरी boy): ब्रेकअप दर्दनाक अनुभव हो सकता है, लेकिन यही ब्रेकअप हमें बहुत कुछ सिखा भी देता है। यही वह समय होता है जब हमें समझ में आता है कि हमें अपनी सारी खुशियां किसी एक शख्स के साथ नहीं जोड़ देनी चाहिए।
Heart Touching Breakup Shayari (ब्रेकअप शायरी boy), Breakup Shayari Sad, Breakup Shayari in english hindi
Best Breakup Shayari in hindi (ब्रेकअप शायरी हिंदी में): आजकल के रिलेशनलशिप में एक शब्द बेहद आम है। वह शब्द है ब्रेकअप। सरल भाषा में ब्रेकअप का मतलब होता है दिल का टूटना। ब्रेकअप के कई कारण होते हैं। लेकिन कारण कोई भी हो दर्द जरूर होता है। ब्रेकअप के बाद लोग अकसर अकेला महसूस करते हैं। कई लोग तो ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं। ब्रेकअप दर्दनाक अनुभव हो सकता है, लेकिन यही ब्रेकअप हमें बहुत कुछ सिखा भी देता है। यही वह समय होता है जब हमें समझ में आता है कि हमें अपनी सारी खुशियां किसी एक शख्स के साथ नहीं जोड़ देनी चाहिए। ब्रेकअप के बाद हमें पता चलता है कि आखिर कौन हमारा अपना है और कौन पराया। ब्रेकअप को लेकर तमाम शायरों ने बेहतरीन नज्म भी लिखी है। आइए डालते हैं चंद पॉपुलर औऱ वायरल ब्रेकअप शायरी पर एक नजर:
1. हम भी थे आशिक, इश्क़ में दिल जले.!!
मेरी किस्मत ऐसी थी कि मुझे एक बेवफा से प्यार हो गया.!!
2. मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता.!!
और नफरत करने में औरत को कोई हरा नही सकता है.!!
3. मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते.!!
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.!!
4. सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे.!!
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया.!!
5. कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना क्योंकि.!!
कभी-कभी जिन्दगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है.!!
6. ए मेरे नादान दिल रोते नहीं कुछ अपने होके भी पास होते नहीं.!!
ज़रा सी फासलों से उदासी कैसी दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं.!!
7. तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं.!!
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं.!!
8. रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की.!!
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी.!!
9. खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में.!!
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे.!!
10. तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा.!!
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे.!!
11. मैं बुरा या मुझ में लाख बुराई है.!!
चलो तुम अपनी एक अच्छाई तो गिनवा दो.!!
12. माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये.!!
मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो.!!
13. अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं.!!
मुझे वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे.!!
14. प्यार क्या होता है यह मिलकर जाना है उनसे.!!
इसमें दर्द भी होता है दूर रहकर जाना है उनसे.!!
15. दर्द भी उन्ही को मिलता हैं.!!
जो रिश्ते को सच्चे मन से निभाते हैं.!!
16. कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं.!!
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं.!!
17. ना वो सपना देखो जो टूट जाये.!!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये.!!
18. सुनी थी हमने किस्सों में जुदाई की बातें.!!
जब खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ.!!
19. बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे.!!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए.!!
20. कुछ लोग आंखों से दर्द को बहा देते हैं.!!
और किसी की हंसी में भी दर्द छुपा होता है.!!
21. पहले ख़ुशी फिर ज़िद फिर आदत बन जाता है.!!
इश्क़ और निखर जाता है, जब “इबादत” बन जाता है.!!
उम्मीद है ये शायरियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आप भी दिल टूटने के दर्द से गुजर रहे हैं तो ये बेहतरीन शेर आपके दर्द को थोड़ा कम करने में जरूर मददगार साबित होंगी। आप इन शायरियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
Children's Day 2024, Simple Rangoli Design LIVE: चिल्ड्रन डे पर बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, स्कूल से कॉलेज तक होगी आपकी तारीफ, देखें बाल दिवस स्पेशल Easy, Beautiful रंगोली डिजाइन्स
Happy Children's Day 2024 Wishes Images Live: बाल दिवस पर बच्चों को भेजें ये प्यारे-प्यारे शुभकामना संदेश, देखें चिल्ड्रेंस डे स्पेशल हिंदी कविता, शायरियां, कोट्स और Photos
Tulsi Vivah Special Rangoli Design, Border Rangoli, Sanskar Bharti छोटी रंगोली फोटो LIVE UPDATES: तुलसी विवाह पर इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन से सजाएं आंगन, देखें तुलसी विवाह की रंगोली डिजाइन लेटेस्ट, ट्रेंडी, Easy रंगोली Photo
William Shakespeare Quotes: कुछ नहीं करने से कुछ नहीं आएगा.., सफलता की नई इबारत लिखने का हौसला देते हैं शेक्सपियर की ये विचार
Children's Day Poem: चिल्ड्रेन्स डे पर बच्चों के चेहरे पर बिखेरें मुस्कान, भेजें बाल दिवस की कविताएं हिंदी में, यहां देखें Bal Diwas par Poem
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited