खबरों की दुनिया में www.timesnowhindi.com एक भरोसेमंद एवं विश्वसनीय नाम है जो खबरों को उसकी प्रामाणिकता, सत्यता एवं गहराई से पेश करने में यकीन रखता है। मौजूदा समय में खबरों, सूचनाओं एवं जानकारियों का अंबार है। ऐसे में जरूरी है कि खबरें एवं जानकारियां यूजर्स एवं रीडर्स तक सत्यता और तेजी के साथ पहुंचें। हम यूजर्स को देश-दुनिया, खेल, कारोबार एवं मनोरंजन जगत की हलचलों से केवल रू-ब-रू नहीं कराते बल्कि उनके लिए उपयोगी नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आध्यात्म जैसे विषयों पर भी श्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध कराते हैं। बदलते दौर में यूजर्स को जानकारियों से लैस एवं उसे अपडेटेड रखना www.timesnowhindi.com अपनी जिम्मेदारी समझता है ताकि हमारे यूजर्स किसी तरह की गलतफहमी और फेक न्यूज का शिकार न हों।