2024 के लोकसभा चुनाव में किस पार्टी ने कितने पैसे खर्च किए, देख लीजिए पूरी लिस्ट
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और शिवसेना (उबाठा) सहित 21 दलों के व्यय के विवरण उपलब्ध नहीं थे। इन दलों के खर्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने किया सबसे ज्यादा खर्च
2024 के लोकसभा चुनाव में कई पार्टियों ने जमकर पैसा खर्च किया। पैसा खर्च करने के मामले में बीजेपी पहले नंबर पर तो कांग्रेस दूसरे नंबर है। वहीं लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए थे, विधानसभा चुनाव में भी जमकर पैसा खर्च किया गया है।
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कितना किया खर्चचुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 1,494 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कुल चुनाव खर्च का 44.56 प्रतिशत है। एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद 620 करोड़ रुपये व्यय के साथ कांग्रेस का स्थान है। पार्टी द्वारा किया गया व्यय कुल खर्च का 18.5 प्रतिशत है।
विधानसभा चुनाव 2024 में कितना खर्च हुआ
एडीआर ने 32 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के व्यय का विश्लेषण किया। इन पार्टियों ने 16 मार्च से 6 जून 2024 के बीच लोकसभा तथा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में एक साथ हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुल 3,352.81 करोड़ रुपये खर्च किए। इस व्यय में राष्ट्रीय दलों की हिस्सेदारी 2,204 करोड़ रुपये (65.75 प्रतिशत) से अधिक रही। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘एकत्र हुई कुल धनराशि में, राष्ट्रीय दलों ने 6,930.246 करोड़ रुपये (93.08 प्रतिशत) जुटाये, जबकि क्षेत्रीय दलों को 515.32 करोड़ रुपये (6.92 प्रतिशत) मिले। यह विश्लेषण अनिवार्य व्यय विवरण पर आधारित है, जिसे राजनीतिक दलों को आम चुनाव के 90 दिनों के भीतर और विधानसभा चुनावों के 75 दिनों के भीतर निर्वाचन आयोग के पास दाखिल करना होता है।
पार्टियों ने किए विवरण देने में देरी
रिपोर्ट के अनुसार, आयोग को आम आदमी पार्टी (आप) का विवरण 168 दिन विलंब से मिला, जबकि भाजपा का विवरण 139 से 154 दिन विलंब से प्राप्त हुआ। एडीआर के अनुसार, केवल कांग्रेस ने ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक समेकित रिपोर्ट सौंपी।
पार्टियों ने कहां-कहां किया खर्च
- व्यय की सूची में चुनाव प्रचार शीर्ष स्थान पर रहा, जिस पर पार्टियों ने 2,008 करोड़ रुपये खर्च किए, जो उनके कुल घोषित व्यय का 53 प्रतिशत से अधिक है।
- एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद यात्रा व्यय का स्थान है जो 795 करोड़ रुपये रहा। वहीं, उम्मीदवारों को एकमुश्त भुगतान के रूप में 402 करोड़ रुपये खर्च किये गए।
- पार्टियों ने डिजिटल माध्यम से चुनाव प्रचार पर 132 करोड़ रुपये और अपने उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि को प्रकाशित करने पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए।
- बत्तीस राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार पर किये गये कुल व्यय में से, राष्ट्रीय दलों द्वारा 1,511.30 करोड़ रुपये या 75.25 प्रतिशत खर्च किया गया तथा क्षेत्रीय दलों द्वारा 496.99 करोड़ रुपये या 24.75 प्रतिशत खर्च किया गया।
- यात्रा व्यय स्टार प्रचारकों पर अधिक हुआ। यात्रा पर खर्च किये गए 795 करोड़ रुपए में से 765 करोड़ रुपए (96.22 प्रतिशत) पार्टी के हाई-प्रोफाइल नेताओं की यात्रा पर खर्च किये गए, जबकि अन्य नेताओं पर महज 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
कई पार्टियों का खर्च का ब्योरा नहीं
रिपोर्ट तैयार करते समय, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और शिवसेना (उबाठा) सहित 21 दलों के व्यय के विवरण उपलब्ध नहीं थे। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा राज्यों में हुए 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी, केसी (एम) के व्यय विवरण उपलब्ध नहीं थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही डिजिटल पत्...और देखें

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

INS Nistar: नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'आईएनएस निस्तार'

'इस्लाम में दबाव की कोई गुंजाइश नहीं, छांगुर बाबा ने कराया अवैध धर्मांतरण...' बोले शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

देशभर में जमकर हो रही बारिश; IMD ने डेटा खंगाला तो 9 फीसद ज्यादा निकला आंकड़ा; अपने-अपने राज्यों का देखें हाल

'औरंगजेब भारत के किसी भी समाज का हीरो नहीं...', मजार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited