प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर राणा के लिए महाराष्ट्र की जेल तैयार, हमने कसाब को भी रखा था, बोले सीएम फणडवीस
राणा के प्रत्यर्पण के बाद महाराष्ट्र की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, हमने कसाब को रखा था, इसमें बड़ी बात क्या है? हम उसे भी रखेंगे।

तहव्वुर राणा
CM Fadnavis on Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमले का प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद जेल में रखने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री फडणवीस की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद आई है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई है।
हमने कसाब को रखा था
राणा के प्रत्यर्पण के बाद महाराष्ट्र की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, हमने कसाब को रखा था, इसमें बड़ी बात क्या है? हम उसे भी रखेंगे। 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को मुंबई में नरसंहार स्थलों में से एक से गिरफ्तार किया गया था। मुकदमे के दौरान वह चार साल तक महाराष्ट्र की जेलों में बंद रहा और 2012 में पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में उसे फांसी दे दी गई थी।
आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका उजागर
फडणवीस ने कहा कि जांच के दौरान आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका उजागर हुई है। फडणवीस ने राणा को मुकदमे के लिए भारत लाने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं उसके (राणा के) प्रत्यर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी चाहते थे कि हमारे खिलाफ साजिश रचने वाले, मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को भारत को सौंप दिया जाए।
प्रधानमंत्री की पहल के कारण संभव हुआ
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू में अमेरिका राणा को भारत को सौंपने के लिए अनिच्छुक था और उसे बचाना चाहता था, लेकिन प्रधानमंत्री की पहल के कारण तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को अमेरिका और उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरह से मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अपराधियों को हमारी न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से सजा मिले।
हिरासत केंद्र में बंद है राणा
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा फिलाहर लॉस एंजिल्स में एक हिरासत केंद्र में बंद है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़े होने के लिए जाना जाता है, जो 26/11 हमलों के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक है। गुरुवार को वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और भयावह मुंबई आतंकवादी हमले से जुड़े लोगों के प्रत्यर्पण को भारत में न्याय का सामना करने के लिए मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

बेंगलुरु में होली पार्टी के दौरान हुई हिंसा में गई बिहार के 3 लोगों की जान, महिला पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

Karnataka: '4% कोटा केवल मुसलमानों के लिए नहीं...' डीके शिवकुमार बोले- इसमें पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल

16 मार्च 2025 हिंदी न्यूज़: मारा गया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल, हाफिज का था करीबी; दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब, ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का दिया आदेश

मायावती ने कर दी जाति जनगणना की वकालत, खुद को बताया 'लौह महिला'

खेल मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को तीन दिवसीय फिट इंडिया कार्निवल का करेंगे उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited