'जवानों की शहादत कभी नहीं भूलेंगी आने वाली पीढ़ियां', पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
PM Modi: X पर अपने पोस्ट में पीएम ने कहा कि '2029 में पुलवामा में वीरगति को प्राप्त होने वाले बहादुर नायकों को वह अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां इस शहादत और उनकी अदम्य सेवा को कभी भूलेंगी नही।' अमित शाह ने वीरगति को प्राप्त इन जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए हमले को आतंकवाद का एक घिनौना कृत्य बताया।

2019 को पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला।
PM Modi: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। 14 फरवरी को 2019 को हुए इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। X पर अपने पोस्ट में पीएम ने कहा कि '2029 में पुलवामा में वीरगति को प्राप्त होने वाले बहादुर नायकों को वह अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। आने वाली पीढ़ियां इस शहादत और उनकी अदम्य सेवा को कभी भूलेंगी नही।' वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने वीरगति को प्राप्त इन जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए हमले को आतंकवाद का एक घिनौना कृत्य बताया।
आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन -शाह
शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार आतंकवादियों के समूल नाश के लिए कृतसंकल्पित है तथा सरकार ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाई है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है।
जैश-ए-मोहम्मद ने कराया हमला
शाह ने कहा, ‘चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक मोदी सरकार आतंकवादियों के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के साथ उनके समूल नाश के लिए प्रतिबद्ध है।’पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले के महज 12 दिनों के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया और 26 फरवरी को बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने जैश के कई आतंकियों को मार गिराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'अर्थ मिस्ड यू...', PM मोदी ने सुनीता विलियम्स समेत क्रू-9 सदस्यों का किया स्वागत; कही यह बड़ी बात

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज अदालत में अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद, जानिए क्या कहा

पुणे में दर्दनाक हादसा: कर्मचारियों को ऑफिस ले जा रही गाड़ी में आग लगने से 4 की मौत, नहीं खुला दरवाजा, जिंदा जल गए

दुबई की 45 सोलो ट्रिप, कई बिजनेस वेंचर...रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में एक-एक कर खुल रहीं परतें

Jammu Kashmir: सीमापार घुसपैठ से जुड़े मामलों की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू के 12 ठिकानों पर की छापेमारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited