अनंतनाग में तकनीक का मिला साथ; इस प्रणाली की मदद से पकड़ा गया आतंकियों का मददगार
Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले चेहरों की पहचान करने वाली प्रणाली लगाई गई है जिसकी मदद से आतंकवादियों के एक सक्रिय सहयोगी को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले पुलिस ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले चेहरों की पहचान करने वाली प्रणाली लगाई गई है जिसकी मदद से आतंकवादियों के एक सक्रिय सहयोगी को पकड़ा गया है।
आतंकियों के मददगार की हुई पहचान
पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अनंतनाग पुलिस ने लंगनबल नाके पर हाल में चेहरों की पहचान करने वाली प्रणाली लगाई है। इस प्रणाली द्वारा चिह्नित एक संदिग्ध आतंकवादियों के सहयोगी को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति हिरासत में है तथा जांच जारी है। इसने कहा, ‘‘अमरनाथ यात्रा 2025 की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’
कब शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा?
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले पुलिस ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि इन कदमों के तहत, यात्रा मार्ग पर प्रमुख चौकी लंगनबल नाके पर उच्च-क्षमता के चार कैमरों से युक्त एक ‘फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम’ (FRS) स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें: ड्रोन और गुब्बारे की उड़ान पर रोक... चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग का होगा इस्तेमाल
उन्होंने कहा, ‘‘आज, नवस्थापित एफआरएस का उपयोग करते हुए नियमित निगरानी के दौरान, प्रणाली ने एक संदिग्ध व्यक्ति को सफलतापूर्वक चिह्नित किया, जिसका चेहरा सुरक्षा डेटाबेस में प्रविष्टियों से मेल खाता था।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 11 जुलाई : नहीं थम रहे ट्रम्प, लगाया कनाडा पर 35% टैरिफ, स्पेस स्टेशन से कब वापस आएंगे शुभांशु शुक्ला?

Sawan 2025: देशभर के शिवालयों में जुटे श्रद्धालु, सावन माह का भव्य-दिव्य शुभारंभ; हर कोना हुआ भक्तिमय

PM मोदी के विदेश दौरे पर CM मान की टिप्पणी, विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया, कहा-ऐसा बयान आपको शोभा नहीं देता

कई नाम बदले, हुलिया बदलकर बचता रहा...आखिर 29 साल बाद कोयंबटूर बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी सादिक गिरफ्तार

ओडिशा पर अब राहुल गांधी की नजर, शुक्रवार को खड़गे के साथ करेंगे रैली को संबोधित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited