महाकुंभ मेल क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप, प्रशासन ने पाया काबू, कोई नुकसान नहीं

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पूरी तरह से काबू में है। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

Fire Mahakumbh

महाकुंभ टेंट में लगी आग

Fire incident in Prayagraj Mela Kshetra: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महाकुंभ सेक्टर 19 के कुछ पंडालों में अचानक आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि प्रशासन के मुताबिक आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग की चपेट में टेंट, कंबल, वहां रखा अनाज आदि आ गए लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पूरी तरह से काबू में है। सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लग गई। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

19 जनवरी को भी लगी थी आग बता दें कि इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में एक शिविर में पुआल में आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आए गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैल गई और करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्मिशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और कोई हताहत नहीं हुआ। शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर -19 में आग लगने की सूचना के बाद तुरंत दमकल की गाड़ियों ने इस पर काबू पा लिया था।

घटनास्थल से धुंए का गुबार उठने से अखाड़ों के आस-पास के क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गई थी। हालांकि, एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। मौनी अमावस्या से पूर्व तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज में मौजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे थे और अधिकारियों को भविष्य में ऐसी घटना से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited