Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज, अश्लीलता के खिलाफ एक्शन

India's got latent Row: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों को पर असम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस बात की जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है।

Case filed against Ranveer Allahbadia

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना पर असम में केस दर्ज

मुख्य बातें
  1. असम में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  2. रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर भद्दी टिप्पणी की थी
  3. जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

India's got latent Row: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबतें बढ़ गई हैं,असम पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's got latent) के हालिया एपिसोड में कथित तौर पर 'अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने' के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (youtuber Ranveer Allahbadia) और कॉमेडियन समय रैना (Comedian Samay Raina) सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौर हो कि यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर भद्दी टिप्पणी की थी। जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

माता-पिता और यौन संबंधों पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गईं आपत्तिजनक टिप्पणियों की सोमवार को व्यापक पैमाने पर आलोचना होने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगी और कहा कि ‘कॉमेडी’ उनकी खासियत नहीं है।

टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कई नेताओं, कार्यकर्ताओं, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने नाराजगी जताई तथा उन्हें अशिष्ट, अश्लील एवं आपत्तिजनक बताया। रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी कार्यक्रम 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए एक विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। यह कार्यक्रम अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों के बीच लोकप्रिय है।

इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक 'फॉलोअर'

रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर' और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं।इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें- गोवा के समुद्र में डूबते-डूबते बचे रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड, IPS अफसर और पत्नी ने बचाया

'कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं बस माफी मांगने आया हूं'

इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, 'कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। परिवार वह आखिरी चीज़ है जिसका मैं कभी अनादर करूंगा। इस मंच का बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है और इस पूरे अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता हूं कि मैं और बेहतर बनूंगा... मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।'

इलाहाबादिया और रैना का शो तेजी से ‘ट्रेंड’ करने वाला विषय बन गया

जैसे ही उनकी टिप्पणी और जोरदार ठहाकों की क्लिप वायरल हुई, इलाहाबादिया और रैना का शो तेजी से ‘ट्रेंड’ करने वाला विषय बन गया तथा इस बात पर तीखी बहस शुरू हो गई कि शालीनता क्या है और ‘कॉमेडी’ क्या है।मुंबई में एक भाजपा पदाधिकारी ने इलाहाबादिया, रैना और शो के प्रतिभागियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब से इलाहाबादिया के खिलाफ 'तत्काल कार्रवाई' को कहा

इस बीच, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सोमवार को यूट्यूब से इलाहाबादिया के खिलाफ 'तत्काल कार्रवाई' करने और उस एपिसोड को हटाने को कहा, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने अपने पत्र में कहा कि आयोग को एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि समय रैना द्वारा प्रस्तुत यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में भारतीय समाज के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक, अनुचित और अश्लील टिप्पणियां हैं।यह पत्र भारत में यूट्यूब के सार्वजनिक नीति प्रमुख को लिखा गया है।

कई हस्तियों ने इलाहाबादिया की टिप्पणी की निंदा की

कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है। लेखक-कहानीकार नीलेश मिश्रा, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुवेर्दी समेत कई हस्तियों ने इलाहाबादिया की टिप्पणी की निंदा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited