दिल्ली में '15 करोड़' वाली राजनीति पर बवाल; केजरीवाल के आवास पर ACB ने दी दस्तक; AAP के वकील बोले- ये भाजपा की साजिश है
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 15-15 करोड़ रुपये वाले आरोप को लेकर घमासान मचा हुआ है। केजरीवाल के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है।

केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
Arvind kekriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 15-15 करोड़ रुपये वाले आरोप को लेकर घमासान मचा हुआ है। केजरीवाल के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है, ना डक्यूमेंट है। इनको मालूम नहीं है कि संजय सिंह एसीबी ऑफिस में कंपलेन दे चुके हैं। ये भाजपा की साजिश है। कोई नोटिस नहीं लेकर आए हैं।
जानकारी के अनुसार, AAP नेताओं द्वारा BJP पर प्रत्याशियों को लालच देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, ACB की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है।
BJP की शिकायत पर एलजी ने दिए थे जांच के आदेश
बता दें, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले बीजेपी आप के विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। आप के इस आरोप की शिकायत भाजपा ने की थी। इसके बाद एलजी ने जांच की सिफारिश की थी। दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने खरीद-फरोख्त के आरोप पर एलजी को पत्र भी लिखा था। भाजपा की शिकायत पर एलजी ने एसीबी को जांच के आदेश दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक; जानिए खास बातें

Video: औरंगजेब की कब्र हटाने से कोई फायदा नहीं होगा बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

Vadodara Car Crash: वडोदरा कार एक्सीडेंट से 1 महीने पहले भी एक 'कांड' कर चुका है आरोपी रक्षित चौरसिया

झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें

Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं पर बैन की तैयारी! बीजेपी विधायक के बयान से गर्माई राजनीति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited