आज नहीं होगी वकीलों की हड़ताल; बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दावे को बताया 'पूरी तरह से फर्जी'

Lawyers' Strike Updates: क्या आज वकीलों की हड़ताल होगी? इस सवाल का सही जवाब बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने दे दिया है। बीसीआई ने बुधवार को वकीलों की हड़ताल की खबर को फर्जी बताया है।

Bar Council of India on Lawyers' Strike

वकीलों की हड़ताल को लेकर आया बड़ा अपडेट।

Bar Council of India on Lawyers' Strike: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने बुधवार को वकीलों के हड़ताल पर रहने की खबर को फर्जी और अफवाह करार दिया है।

वकीलों के हड़ताल पर रहने के दावों को बताया "पूरी तरह से फर्जी"

प्रेस को जारी एक बयान में शीर्ष बार निकाय ने बुधवार को वकीलों के हड़ताल पर रहने के दावों को "पूरी तरह से फर्जी" बताते हुए खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि यह अफवाह वकीलों को गुमराह करने तथा बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से फैलाई जा रही है।

काउंसिल ऑफ इंडिया नहीं किया है किसी हड़ताल का ऐलान

बयान के मुताबिक, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 12 फरवरी 2025 या किसी अन्य तारीख को प्रदर्शन/हड़ताल का कोई आह्वान नहीं किया गया है।'

बीसीआई ने कहा कि इस तरह की फर्जी खबरों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को बाधित करना है। उसने कहा कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited