कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी नेता कैलाश वर्गीय के काफिले पर गुरुवार को हुए हमले के मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी नेताओं के काफिले पर पत्थर और ईंट से हमला किया गया था। यह हमला उस वक्त हुआ जब वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में पथराव के लिए अज्ञात लोगों दो एफआईआर दर्ज किए है। तीसरा एफआईआर बीजेपी नेता राकेश सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिन पर शिराकोल और देबीपुर में भीड़ को उकसाने का आरोप है। घटना के वक्त वह काफिले का नेतृत्व कर रहे थे। बीजेपी ने इस हमले के लिए तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगाया है और कई लोगों के घायल होने की बात कही है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना पर निराशा जताते हुए शुक्रवार को केंद्र के पास अपनी रिपोर्ट भेजी और कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है तथा सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण हो गया है, जिसकी वजह से यहां विपक्ष को जगह नहीं मिल पा रही है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.