पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर अटैक किया गया, बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है गौरतलब है कि 15 दिन के भीतर बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर ये दूसरा हमला है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिल पर इससे पहले 12 नवंबर को हमला हुआ था, यह हमला तब हुआ था जब उनका काफिला अलीपुरद्वार से गुजर रहा था, काफिले पर पत्थर फेंके जाने से कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए थे।
इस मामले पर बीजेपी नेता गौरी शंकर घोष का कहना है, 'दिलीप घोष के काफिले पर आज टीएमसी पीपीएल ने हमला किया। जैसा कि बीजेपी राज्य में लोकप्रियता हासिल कर रही है, ये हमले किए जा रहे हैं'
हाल ही में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के अन्य नेताओं के काफिले पर हमला हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और 'गो बैक' के नारे लगाए। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को घोष के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया था। हमले में घोष का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.