श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज (मंगलवार, 21 दिसंबर) होने जा रही है। बीते साल अगस्त में जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद यहां हुए डीडीसी चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। डीडीसी चुनाव के लिए 2178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 450 से अधिक महिलाएं हैं। बीजेपी को इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं।
जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए मतदान आठ चरणों में संपन्न हुए हैं। यहां पहले चरण का मतदान 28 नवंबर को हुआ था, जबकि आठवें व अंतिम चरण का मतदान 19 दिसंबर को हुआ था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख योग्य मतदाताओं में से 51 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मतगणना के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं। सभी 20 जिलों में सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।
डीडीसी चुनाव के लिए कश्मीर केंद्रित राजनीति करने वाली सात पार्टियों ने गठबंधन किया है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल है। गुपकर गठबंधन करने वाली पार्टियों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधन के अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग की है। वे जम्मू कश्मीर को लेकर 5 अगस्त, 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग कर रही हैं और उन्होंने इसके लिए अपना संघर्ष जारी रखने की बात कही है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.