नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने टीकाकरण और टेस्टिंग पर जोर दिया। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जो विस्फोटक स्थिति बनती जा रही है, उनमें 10 राज्य सर्वाधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं, जहां संक्रमण के 84 फीसदी से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहे हैं।
देश के जिन राज्यों में कोविड-19 के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे अव्वल है, जहां संक्रमण के जो रोजाना आंकड़े नजर आ रहे हैं, वह कुल मामलों के लगभग आधा है। राज्य में गुरुवार को भी संक्रमण के 56,286 नए मामले 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए, जबकि देशभर में 24 घंटों के भीतर दर्ज संक्रमण के कुल मामने 1.26 लाख से अधिक थे। राज्य में बुधवार को भी 59,907 केस दर्ज किए गए थे।
महाराष्ट्र के अतिरिक्त जिन राज्यों में हालात बिगड़ रहे हैं, उनमें पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल है। संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो 55.26 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में हैं, जबकि पांच राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल को मिला दिया जाए तो यह आंकड़ा 74.13 फीसदी हो जाता है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.