आंध्र प्रदेश में दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे स्थानीय निकाय चुनाव, चंद्रबाबू नायडू सरकार लाने जा रही नया कानून

Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश सरकार नया कानून लाने जा रही है। इसके तहत केवल उन लोगों को स्थानीय चुनाव लड़ने का अधिकार होगा, जो दो या दो ये अधिक बच्चे पैदा करेंगे। सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण भारतीय परिवारों से जनसंख्या दर बढ़ाने की अपील की है।

Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu

चंद्रबाबू नायडू।

Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश में घटती युवा आबादी पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चिंता जाहिर की है। युवा आबादी और जनसंख्या दर को बढ़ाने के लिए उनकी सरकार नया कानून लाने की योजना बना रही है। इसके तहत आंध प्रदेश में दो या दो अधिक बच्चे वाले लोग ही स्थानीय निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। रविवार को सीएम नायडू ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही इस बाबत कानून बनाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, अतीत में मैंने जनसंख्या नियंत्रण की वकालत की थी। हालांकि, अब राज्य में विकास दर बढ़ाने के बारे में सभी को सोचना चाहिए। उन्होंने दक्षिण भारतीय परिवारों से जनसंख्या दर बढ़ाने और कम से कम दो बच्चे पैदा करने की अपील की। उन्होंने कहा, जनसांख्यिकी लाभ बनाए रहने के लिए क्षेत्र में युवा आबादी बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

दक्षिण भारत में दिख रहे उम्र बढ़ने के संकेत

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, दक्षिणी भारत में उम्र बढ़ने की समस्या के संककेत दिखाई देने लगे हैं। चीन और जापान जैसे देश इस समस्या से जूझ रहे हैं, जहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुजुर्ग हैं। उन्होंने कहा, बेहतर अवसरों की तलाश में युवाओं के देश के दूसरे हिस्सों या फिर विदेशों में पलायन से दक्षिणी भारतीय राज्यों में यह चुनौती और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश और देशभर के कई गांवों में केवल बुजुर्ग ही बचे हैं। युवा पीढ़ी शहरों की ओर चली गई है। उन्होंने कहा, दक्षिणी राज्यामें प्रजनन दर पहले ही 1.6 तक गिर गई है, जो राष्ट्रीय औसत 2.1 से कम है। उन्होंने कहा, अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो हम 2047 तक गंभीर वृद्धावस्था की समस्या का सामना करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited