7 फरवरी 2025: केजरीवाल के घर से ACB की टीम गई वापस, RBI ने की रेपो रेट में कटौती; भारत ने 400 रक्षा ड्रोन्स के सौदे रद्द किए
हिंदी न्यूज़ 7 फरवरी 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 7 फरवरी (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

7 फरवरी 2025: केजरीवाल के घर से ACB की टीम गई वापस, RBI ने की रेपो रेट में कटौती; भारत ने 400 रक्षा ड्रोन्स के सौदे रद्द किए
हिंदी न्यूज़ 7 फरवरी 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अपने एक दावे पर जांच अधिकारियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, AAP नेताओं द्वारा BJP पर प्रत्याशियों को लालच देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, ACB की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर से वापस चली गई है। MUDA स्कैम में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस केस की जांच CBI को सौंपे जाने की मांग करने वाली याचिका को कर्नाटक हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच लोकायुक्त पुलिस कर रही है। RBI रेपो दर को 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया। RBI ने करीब 5 साल बाद रेपो दर में कटौती की है। इससे पहले मई 2020 में कोविड-19 महामारी के समय रेपो दर को 0.40% घटाकर 4% किया गया था। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही विधायकों को तोड़ने का खेल शुरू हो गया है। आप ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसके विधायकों को भाजपा तोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
इन्फोसिस ने 300 से अधिक नए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने 300 से अधिक नए लोगों (पहली बार नौकरी करने वाले-फ्रेशर्स) को नौकरी से निकाल दिया है। सूत्रों के अनुसार, इन कर्मचारियों ने कंपनी के मैसुरु परिसर में शुरुआती प्रशिक्षण लिया था, लेकिन तीन प्रयासों के बाद भी वे आंतरिक मूल्यांकन में उत्तीर्ण नहीं हो पाए। हालांकि, आईटी कर्मचारी यूनियन एनआईटीईएस ने कहा कि इस कदम से प्रभावित होने वाले नए कर्मचारियों की संख्या बहुत अधिक है। यूनियन ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के समक्ष आधिकारिक शिकायत दर्ज कर कंपनी के खिलाफ तत्काल हस्तक्षेप और सख्त कार्रवाई की मांग करने की धमकी दी है। इस संबंध में भेजे गए ई-मेल के जवाब में बेंगलुरु मुख्यालय वाली आईटी सेवा कंपनी ने कहा, “इन्फोसिस में हमारी नियुक्ति प्रक्रिया बहुत सख्त है, जिसमें सभी नए कर्मचारियों को हमारे मैसुरु परिसर में व्यापक आधारभूत प्रशिक्षण लेने के बाद आंतरिक मूल्यांकन में सफल होने की उम्मीद होती है।” कंपनी ने कहा कि सभी नए कर्मचारियों को मूल्यांकन में सफल होने के लिए तीन मौके मिलते हैं, जिसमें विफल होने पर वे संस्थान में बने नहीं रह पाएंगे। कंपनी ने कहा कि यह उपनियम ‘उनके अनुबंध में भी उल्लिखित है।’ इन्फोसिस ने कहा, “यह प्रक्रिया दो दशक से अधिक समय से अस्तित्व में है और हमारे ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिभा की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।” घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रभावित नए लोगों की संख्या 300 से कुछ अधिक है।गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लगाई संगम में डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ रहे जनसैलाब के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी संगम में डुबकी लगाई और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, पटेल ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में सुंदर व्यवस्था की गई है और कहीं भी किसी को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारत की आस्था के केंद्र त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद हर व्यक्ति स्वयं को भाग्यशाली मानता है।’’ पटेल ने संगम स्नान से पूर्व बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर सेक्टर-7 स्थित गुजरात पवेलियन का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता से लेकर हर सुविधा तक, सब कुछ बेहद अच्छा है। कड़ी सुरक्षा के बीच पटेल यांत्रिक नाव से त्रिवेणी संगम पहुंचे जहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार और श्लोकों के बीच की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने सूर्यदेव को अर्घ्य भी दिया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी डुबकी लगाई। इसके बाद पटेल ने गंगा पूजन और गंगा आरती की। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार सुबह नौ बजे राजकीय विमान से प्रयागराज पहुंचे। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और आरती की।बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और कहा कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है, जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं। खान ने संगम स्नान के बाद पत्रकारों से कहा, “हमें हमेशा यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि सनातन संस्कृति की मूल भावना एकात्मता है जहां सारे भेद समाप्त हो जाते हैं।” आरिफ मो. खान ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन कहा, “भारत की सनातन संस्कृति का मूल आदर्श एकात्मता है, जहां सभी भेद समाप्त हो जाते हैं। हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि अगर हम किसी भी मानव को उनके दिव्य रूप में देखें, तो हमें यह अहसास होगा कि ‘मानव ही माधव’ का स्वरूप है।” राज्यपाल खान ने कहा कि महाकुंभ में आकर यह स्पष्ट होता है कि भारत की संस्कृति और परंपरा मानवता को जोड़ने का कार्य करती है तथा यहां मौजूद लोग एक-दूसरे को भले ही न जानते हों, लेकिन फिर भी सब एकजुट होकर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की विरासत, आदर्श और मूल्यों को जीवंत रखना आवश्यक है तथा यही वे मूल्य हैं, जो हमारे समाज को एकसूत्र में बांधते हैं व समरसता की भावना को मजबूत करते हैं। खान ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा था कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।नोएडा : आपराधिक गतिविधियों से खरीदी गई थार जब्त
नोएडा की थाना फेस 2 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक गतिविधियों द्वारा अर्जित धन से खरीदी गई थार गाड़ी को जब्त किया है। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 12,84,999 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की और आरोपी योगेश शर्मा की थार गाड़ी को जब्त कर लिया। योगेश शर्मा वह गैंग लीडर है, जिसने एक दफ्तर खोलकर लोगों को एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 63, नोएडा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत योगेश शर्मा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच थाना फेस 2 पुलिस कर रही थी। पुलिस ने जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पाया कि आरोपी योगेश शर्मा एक संगठित और सक्रिय आपराधिक गैंग का लीडर है। उसने अपनी आपराधिक गतिविधियों से अर्जित धन से थार गाड़ी खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन योजना के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी लोगों से की थी। गैंग लीडर योगेश शर्मा ने इन आपराधिक कार्यों को संचालित करने के लिए सेक्टर 63 के डी-215 बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर ऑफिस नंबर टी-4 खोला था, जहां नौकरी दिलाने और लोन योजना के नाम पर धन वसूला करता था। पुलिस ने बताया कि योगेश शर्मा पहले ही जेल में बंद है और उसके खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच जारी है। थाना प्रभारी फेस-2 और पुलिस बल ने अभियुक्त की गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।भोपाल में हिंदू युवती से शादी रचाने पहुंचे मुस्लिम युवक की पिटाई
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदूवादी संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि युवक मुस्लिम है और वह हिंदू लड़की से शादी करने जा रहा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक अन्य की पिटाई कर रहे हैं। युवक को पहले थप्पड़ मारते हैं और जब वह जमीन पर गिर जाता है तो उसके चेहरे पर पैरों से भी प्रहार करते नजर आ रहे हैं। पिटाई करने वाले युवक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं तो वहीं जिसकी पिटाई हो रही है, वह नरसिंहपुर का निवासी मुस्लिम युवक है। मिली जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर का निवासी मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की से शादी करने भोपाल न्यायालय पहुंचा था। इस बात की जानकारी जब हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को हुई तो वे उस स्थान पर जा पहुंचे, जहां यह युवक शादी की वैधानिक कार्रवाई पूरी करने में जुटा था। इस घटनाक्रम की पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, युवक और युवती पुलिस थाने में जरूर पहुंच गए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने जा रहा था। यह लव जिहाद का मामला है। आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अपने एक दावे पर जांच अधिकारियों की पूछताछ का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, AAP नेताओं द्वारा BJP पर प्रत्याशियों को लालच देने के आरोप पर भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह के आरोप की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने और इन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर रवाना हो गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, ACB की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है।दिल्ली उच्च न्यायालय ने इंजीनियर रशीद की अभिरक्षा पैरोल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में मुकदमे का सामना कर रहे जेल में बंद सांसद रशीद इंजीनियर की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सांसद ने संसद के मौजूदा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अभिरक्षा पैरोल का अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति विकास महाजन ने बारामूला से सांसद तथा राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से पेश हुए वकीलों की दलीलें सुनीं और कहा, ‘‘फैसला सुरक्षित रखा जाता है।’’ एनआईए की ओर से पेश हुए वकील ने अभिरक्षा पैरोल दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि रशीद को संसद में उपस्थित होने का कोई अधिकार नहीं है। एनआईए के वकील ने कहा कि राहत का अनुरोध करते समय सांसद ने कोई ‘‘विशिष्ट उद्देश्य’’ नहीं बताया है और सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी हैं। वहीं रशीद के वकील ने इस बात पर जोर दिया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का संसद में प्रतिनिधित्व नहीं हो रहा है और उन्हें सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।बजट ‘बांग्ला विरोधी' है, लोगों को ‘मां सीता की तरह' गुमराह किया गया: अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट को ‘बांग्ला विरोधी बजट’ करार दिया और आरोप लगाया कि इस सरकार ने अर्थव्यवस्था को ‘‘सांठगांठ वाले पूंजीवाद के रावण’’ को सौंप दिया है तथा ‘‘सीता माता की तरह’’ देश के आम आदमी को गुमराह किया है। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की न सिर्फ उपेक्षा की है, बल्कि राज्य के विकास को अवरुद्ध करने का प्रयास किया है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘रिवर्स रॉबिनहुड’ की महारथी है जो गरीबों से लेकर अमीरों को देती है। बनर्जी ने कहा कि सरकार ‘अधूरे संघवाद’ पर अमल कर रही है क्योंकि बिहार को देती है और पश्चिम बंगाल की उपेक्षा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘बांग्ला विरोधी बजट’’ है और इसमें पश्चिम बंगाल के विकास और समृद्धि को रोकने का प्रयास किया गया है। बनर्जी ने कहा, ‘‘आयकर में राहत देने की बात की गई है ताकि आम आदमी का ध्यान खींचा जा सके, लेकिन अप्रत्यक्ष कर, योजनाओं में कटौती और कॉरपोरेट पर मेहरबानी की गई।’’भारत ने हासिल की 100 गीगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता: प्रल्हाद जोशी
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 100 गीगावाट सौर ऊर्जा क्षमता का मील का पत्थर हासिल कर लिया है। उन्होंने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के देश के लक्ष्य को रेखांकित किया। जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने 100 गीगावाट सौर क्षमता का ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है। यह उपलब्धि स्वच्छ, हरित भविष्य के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता से प्रेरित है।”दो लोगों की हत्या के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित
बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात रामजीत यादव और उनके बेटे निरंजन, नीरज, मनीष व कुछ अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष के पंकज यादव (24) के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला अस्पताल से वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन बुधवार देर रात रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।पत्नी को जलाकर मारने के दोषी को आजीवन कारावास
बिजनौर की एक स्थानीय अदालत ने अपनी पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोपी एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, उत्तराखंड के जसपुर की रहने वाली 33 वर्षीय मंजू की शादी बिजनौर जिले के धामपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन से साल 2012 में हुई थी। उसे उसके पति, सास कविता और ससुर आदेश द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किया जाता था। सचिन कथित तौर पर नशे का आदी था। अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि तीन अप्रैल 2022 को सचिन ने अपनी मां, पिता और चचेरे भाई अभिषेक के साथ मिलकर उस पर डीजल डाला और उसे आग लगा दी।सीआरपीएफ प्रमुख ने राजौरी में अग्रिम इलाकों का दौरा किया
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जी.पी. सिंह ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति तथा बल की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिंह ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद रोधी अभियानों और कानून-व्यवस्था को लेकर बल की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक का यह दो दिवसीय दौरा था जिसमें वह सीमावर्ती जिले के कालाकोट, कोपराटॉप और थानामंडी शिविर भी गए।जद(यू) ने उठाई दरभंगा हवाई अड्डे का नाम विद्यापति पर रखने की मांग
राज्यसभा में जनता दल यू के एक सदस्य ने बिहार के दरभंगा हवाई अड्डे का नाम मध्य काल के प्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति पर रखे जाने की मांग उठाई। उच्च सदन में बिहार से ही ताल्लुक रखने वाले जद (यू) के संजय झा ने शून्यकाल में यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि विद्यापति ने भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मिथिला क्षेत्र के वासियों के दिलों में उनका अमिट स्थान है। संजय झा ने कहा कि इस संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा हवाई अड्डे का नाम कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा रखने की अपील की थी।राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है। नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा में) ने शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग को पारदर्शिता लानी चाहिए, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से जुड़ी पूरे राज्य की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या यहां की वयस्क आबादी से ज्यादा है। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उस पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ा था। हम भारत के लोगों के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में सामने आई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लाना चाहते हैं। हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और हम कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएं मिलीं।’’×तमिलनाडु में चौथी कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न
तिरुचिरापल्ली जिले के मणप्पारै शहर के एक निजी विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में विद्यालय की एक कर्मचारी और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छोटी बच्ची से जुड़े मामले में कर्मचारी का पति "मुख्य आरोपी" है।बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट
बरेली जिले में किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार को पतंग की डोर (मांझा) बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में फैक्टरी मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड इलाके में शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे पतंग की डोर बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया।आप के आरोपों पर ACB करेगी जांच
दिल्ली के उपराज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने के प्रयास संबंधी आप के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से जांच कराने के आदेश दिएमहाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में आग लगी
महाकुंभ नगर के सेक्टर-18 में स्थित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई जिसमें करीब 20 से 22 टेंट जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 रहा जो मध्यम श्रेणी में आता है।प्रधानमंत्री मोदी ने कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और रामजन्म भूमि न्यास के न्यासी कामेश्वर चौपाल के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया। चौपाल का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसके लिए उन्हें 'प्रथम कारसेवक' की उपाधि से सम्मानित किया था।बीड पुलिस ने क्यूआर कोड प्रणाली शुरू की
मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने एक क्यूआर (त्वरित प्रतिक्रिया) कोड प्रणाली शुरू की है, जिसकी मदद से आम लोग मोबाइल फोन के माध्यम से विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, सुझाव और प्रतिक्रिया साझा कर सकते हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिले के सभी थानों और थाना प्रभारियों के डेस्क पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नयी प्रणाली सीधे पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय के नियंत्रण में होगी और इसके माध्यम से संपर्क करने वाले लोगों के व्यक्तिगत विवरण गोपनीय रखे जाएंगे।दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने की सरपंच पद के प्रत्याशी की हत्या
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य में पंचायत चुनाव 17, 20 और 23 फरवरी को तीन चरणों में होंगे। अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को अरनपुर गांव की है जहां माओवादियों ने सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसे (45) के घर पर धावा बोल दिया और कुल्हाड़ी से दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद माओवादियों ने परिवार के सामने ही कुल्हाड़ी और अन्य हथियारों से बारसे की गला रेतकर हत्या कर दी।अधिकारियों ने बताया कि राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव का माओवादियों ने बहिष्कार किया है और लोगों को चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में बारसे के प्रत्याशी बनने के बाद से माओवादी उनसे नाखुश थे।
भारत ने 400 रक्षा ड्रोन्स के सौदे रद्द किए
सरकार ने चीनी पुर्जों के इस्तेमाल से बनाए जा रहे 400 रक्षा ड्रोन्स के सौदे को रद्द कर दिया है। इन ड्रोन्स में लगाए जा रहे चीनी पुर्जों से साइबर सुरक्षा का खतरा था, जिसके कारण यह सौदा रद्द किया गया है।आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला, सीबीआई की याचिका स्वीकार
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामला: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दोषी संजय रॉय को निचली अदालत की ओर से दी गई आजीवन कारावास की सजा को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका स्वीकार की।ठाणे जिले में 14 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षक को 14 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर इलाके के एक स्कूल में पढ़ाने वाला आरोपी नवीन रामचंद्र नायर (42) पिछले साल अक्टूबर से किशोरी को कथित तौर पर परेशान कर रहा था।टैंकर से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार तड़के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भिड़ंत में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े। डीएसपी ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार दो श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। चौधरी के मुताबिक फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में 17 लोग घायल हो गए।महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए सभी स्कूलों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, प्रयागराज में समस्त बोर्ड के सभी माध्यमिक स्कूलों की कक्षाएं शुक्रवार (सात फरवरी) से 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) तक ऑनलाइन तरीके से संचालित होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रयागराज जिलाधिकारी की ओर जिला विद्यालय निरीक्षक को जारी आदेश के मुताबिक, विद्यार्थियों के आवागमन में असुविधा और छात्र हित में सात फरवरी से 12 फरवरी तक समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से संचालित होंगी। आदेश के मुताबिक, सभी छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और सभी अध्यापक समय के अनुसार विद्यालय पहुंचकर वर्तमान में जारी प्रयोगात्मक परीक्षा और गृह परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार संपादित कराएंगे।सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
घरेलू बाजारों में शुक्रवार सुबह उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स अपनी गति को आगे नहीं बढ़ा पाया और शुरुआती कारोबार में 87.32 अंक की गिरावट के साथ 77,970.84 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 32.6 अंक फिसलकर 23,570.75 पर आ गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावरग्रिड, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेस्ले, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे।आरबीआई ने लगभग पांच साल बाद घटाई रेपी दर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। केंद्रीय बैंक ने लगभग पांच साल बाद रेपो दर में कटौती की है। इससे पहले मई, 2020 में कोविड-19 महामारी के समय रेपो दर को 0.40 प्रतिशत घटाकर चार प्रतिशत किया गया था। फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के जोखिमों से निपटने के लिए आरबीआई ने मई, 2022 में दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू की थी और यह सिलसिला फरवरी, 2023 में जाकर रुका था। रेपो दर करीब दो साल से 6.50 प्रतिशत पर स्थिर थी।महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, पार्टी नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद संजय राउत आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इन तीनों नेताओं के एक साथ आने और प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी हलचल के तौर पर देखा जा रहा हैबांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ‘तोड़फोड़
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देशभर में ‘‘तोड़फोड़ और आगजनी के प्रयासों’’ पर चिंता व्यक्त की। इससे पहले अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के ‘‘भड़काऊ’’ भाषण को ‘‘अनपेक्षित और अप्रत्याशित’’ हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की प्रेस शाखा ने बृहस्पतिवार को नया बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘अंतरिम सरकार इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करती है कि कुछ लोग और समूह पूरे देश में विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’केरल अब वित्तीय संकट के दौर से उबर चुका है: राज्य के वित्त मंत्री
केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य के समक्ष जो सबसे गंभीर वित्तीय संकट का दौर था उससे वह अब उबर चुका है। विधानसभा में बजट पेश करते हुए बालगोपाल ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के पुनर्वास के लिए 750 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की। अपने संबोधन में मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य के सामने वित्तीय संकट के बावजूद, सभी सामाजिक कल्याण योजनाओं और विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया।मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल
मेरठ के नौचंदी इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, "नौचंदी पुलिस और स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस (स्वाट) टीम के संयुक्त अभियान के दौरान दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी। कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।" प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल, चार कारतूस, पशु वध करने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और एक जिंदा गाय बरामद की है।ट्रक की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत
बाराबंकी शहर में रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से उसकी चपेट में आकर सेना के एक जवान की मौत हो गई। शहर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि बाराबंकी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीडीसी छावनी कैंप्स गेट के निकट बृहस्पतिवार शाम सेना के एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। इससे बेकाबू हुए ट्रक की चपेट में आकर सेना के जवान मोहम्मद इरफान अली (31) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अली सेना के बम निरोधक दस्ते में तैनात थे और घटना के वक्त वह छावनी के गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। त्रिपाठी ने बताया कि अली सहारनपुर से थे, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।केंद्र ने चीन की विशाल बांध परियोजना की घोषणा पर संज्ञान लिया है
केंद्र सरकार ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग सांगपो (ब्रह्मपुत्र के ऊपरी हिस्से) नदी के निचले हिस्से पर एक विशाल बांध परियोजना की चीन की घोषणा पर ‘संज्ञान’ लिया है। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में यह बताया। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी कहा कि सीमा पार नदियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चीन के साथ "संस्थागत विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र" के तहत चर्चा की जाती है, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था, साथ ही राजनयिक माध्यम से भी चर्चा की जाती है। मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या भारत और बांग्लादेश में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर जलविद्युत बांध बनाने के चीन के फैसले से निचले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव के बारे में चिंताएं पैदा हुई हैं।केरल ने पेश किया 2025 का बजट
केरल के वित्त मंत्री ने वायनाड आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए बजट 2025-26 में 750 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की।भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए जाने के बाद आपातकाल घोषित
यूनान की सरकार ने सेंटोरिनी द्वीप में पिछले एक सप्ताह में भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को द्वीप में आपातकाल घोषित कर दिया। द्वीप में बुधवार रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के उपरांत नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने आपातकाल की घोषणा की है जिससे बाद अधिकारियों को वहां तत्काल आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी। सेंटोरिनी द्वीप में 31 जनवरी से भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन बुधवार को आया भूकंप सार्वधिक तीव्रता का था। सरकारी प्रवक्ता पावलोस मारिनाकिस ने बताया कि द्वीप पर आपात सेवाएं सक्रिय हैं। उन्होंने संवादाताओं से कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस, तट रक्षक, सशस्त्र बल और आपात चिकित्सा सेवाओं के कर्मचारियों ने सेंटोरिनी और आसपास के द्वीपों पर मोर्चा संभाल लिया है।’’नाइजीरिया में घात लगाकर किए गए हमले में 10 सैनिकों की मौत
पश्चिमी नाइजीरिया में बुर्किना फासो से लगती सीमा पर मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी गई सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 10 जवान मारे गए। नाइजीरिया की सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी। सेना ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा कि तकजात गांव में मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सैन्य टुकड़ी को सोमवार को तैनात किया गया था। बयान में कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान अपराधियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें हमारे 10 सैनिक मारे गए।’’
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात

भारत-चीन के बीच बीजिंग में 33वीं बैठक, LAC सहित इन मुद्दों पर हुई बात; MEA का बयान आया सामने

कांग्रेस की अहम बैठक में बिहार चुनाव पर मंथन, इन 6 प्वाइंट पर खास चर्चा, जानिए क्या-क्या हुई बात

VIDEO: 'सरकार खुद नहीं चाहती सदन चलें, डिस्टर्बेंस है उनका एजेंडा', आखिर क्यों भड़की प्रियंका गांधी

गोल्ड स्मग्लिंग केस: रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, पूछताछ में कबूलीं कई बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited