11 सितंबर 2024: शिमला मस्जिद विवाद- प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़े, पुलिस से हुई झड़प
11 सितंबर 2024 हिंदी समाचार Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 11 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया गया है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेकेसीए धनशोधन मामले में श्रीनगर की एक अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और अन्य के खिलाफ दो नए आपराधिक आरोप जोड़ने का अनुरोध किया है। उधर, पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम तोड़ा जिसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गया। अंतराराष्ट्रीय खबरों की बात करें तो अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज डोनाल्ड ट्र्ंप और कमला हैरिस में सीधी बहस हो रही है। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
11 सितंबर 2024: शिमला मस्जिद विवाद- प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़े, पुलिस से हुई झड़प
11 सितंबर 2024 हिंदी समाचार Updates:
- हरियाणा चुनाव के लिए आप ने 11 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की
- फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ ईडी ने श्रीनगर की अदालत में याचिका दायर की
- खरगे ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
- जैसलमेर के पोकरण में बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम तोड़ा
- शिमला मस्जिद विवाद : प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़े, पुलिस से हुई झड़प
मनीष सिसोदिया ने कहा- हरियाणा की जनता चाहती है बदलाव
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "...मुझे बहुत खुशी है कि यहां जनता ने जोर-शोर से उनका (अनुराग ढंडा) सम्मान करते हुए नामांकन कराया है। हरियाणा की जनता भाजपा से मुक्ति चाहती है। 10 साल के शासन से जनता दुखी है और लोग बस भाजपा को चुनाव में हटाने का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा के अगल-बगल जो AAP की सरकार चल रही है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पर काम हो रहा है वही हरियाणा की जनता भी चाहती है कि यही बदलाव अब हरियाणा में भी हो।"'बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से घुसने से रोका गया'
असम पुलिस ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से दाखिल होने से मंगलवार देर रात रोक दिया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस महीने असम पुलिस अब तक कुल 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों की देश की सीमा में अवैध रूप से दाखिल होने की कोशिश को नाकाम कर चुकी है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “असम पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक और कार्रवाई की। इसके तहत एक बांग्लादेशी नागरिक, टोयू शेख को देर रात 1.45 बजे भारत में घुसने से रोका गया और वापस बांग्लादेश की तरफ खदेड़ दिया गया।” उन्होंने लिखा, “सीमा पर हमारे बल हाई अलर्ट पर हैं और हम भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करेंगे। टीम ने अच्छा काम किया!” शर्मा द्वारा ‘एक्स’ पर पहले साझा किए गए एक पोस्ट में कहा गया था कि चार सितंबर से भारत में अवैध घुसपैठ की कई कोशिशें की गई हैं, जिस दौरान असम में सुरक्षाबलों ने 17 बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करने से रोका और वापस बांग्लादेश की तरफ खदेड़ा। मुख्यमंत्री ने पहले दावा किया था कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद से अगस्त के अंत तक लगभग 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की गई और उन्हें वापस भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि अप्रवासी कपड़ा उद्योग में काम करने के लिए दक्षिणी शहरों तक पहुंचने के वास्ते असम का इस्तेमाल कर रहे थे। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर-पूर्व में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।पालघर में महिला से बलात्कार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 30 वर्षीय एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अचोले पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक ने महिला को नौकरी दिलाने के बहाने दो सितंबर को नाला सोपारा इलाके में अपने घर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने महिला को इलाके के दो अन्य लोगों के घर भेज दिया, जहां उन्होंने भी महिला के साथ बलात्कार किया। तीनों आरोपियों की उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है। उन्होंने महिला को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के संबंध में किसी को बताया तो वे फिर से ऐसा ही करेंगे। अधिकारी ने बताया कि महिला ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया जिसके बाद सोमवार को तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70(1) (सामूहिक बलात्कार) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि यह ‘‘बेहद’’ शर्मनाक है कि विपक्ष के नेता विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक सोचे-समझे एजेंडे के तहत ये टिप्पणियां की जा रही हैं। गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘क्या कोई भी सही दिमाग वाला व्यक्ति (श्री गांधी के) निंदनीय बयानों को उचित ठहरा सकता है या उनका समर्थन कर सकता है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा विदेशी धरती पर जिस तरह से भारत को बदनाम किया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है।’’ वह अमेरिका में गांधी की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल गांधी जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं क्योंकि कांग्रेस राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशना साधना चाहती है...वे इतने हताश हैं कि अपनी हताशा में वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और देश के बीच अंतर नहीं कर पाते।’’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राष्ट्रविरोधी लोगों और आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों से मिलते हैं और पूरे समुदायों पर आरोप लगाते हैं, वह ‘‘शर्मनाक’’ है। गोयल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को भारत के हर उस नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जिसे ठेस पहुंची है।’’यूपी में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मथुरा और आगरा को ‘रेड अलर्ट’ के तहत रखा गया है, जिसके तहत संभावित प्राकृतिक आपदाओं के लिए उच्चतम स्तर की तैयारियां करने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा, राज्य के एक दर्जन से अधिक अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। मथुरा और आगरा के लिए रेड अलर्ट बुधवार सुबह से बृहस्पतिवार सुबह तक वैध है। इसके अलावा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर को भी बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने कहा, “प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।”केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी
दिल्ली की अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई। कोर्ट ने ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक को आबकारी घोटाले में जमानत दी।हमारा सपना है, दुनिया के हर उपकरण में लगे भारत में बनी चिप : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीकंडक्टर के घरेलू विनिर्माण में निवेश को बढ़ावा देने का बुधवार को आह्वान करते हुए कहा कि आपूर्ति श्रृंखलाओं की मजबूती अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन और कृत्रिम मेधा (एआई) तक हर चीज का आधार है। राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में सेमीकॉन-2024 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विव महामारी की वजह से आपूर्ति श्रृंखला का महत्व सबके सामने आया है। साथ ही उन्होंने ऐसे किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत को रेखांकित किया।
जलवायु परिवर्तन से निपटने का मुद्दा अहम : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के नए क्षेत्रों जैसे हरित हाइड्रोजन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि यह भविष्य का मामला नहीं है बल्कि अब इस दिशा में कार्रवाई की आवश्यकता है। ‘ग्रीन हाइड्रोजन इंडिया 2024’ पर दूसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को एक वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा, दुनिया एक महत्वपूर्ण बदलाव से गुजर रही है। जलवायु परिवर्तन केवल भविष्य का मामला नहीं है बल्कि इसका प्रभाव अभी से महसूस किया जा सकता है। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचने के लिए प्रयास करने का समय यही और अभी है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन और स्थिरता वैश्विक नीतिगत चर्चा का केंद्र बन गए हैं। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित धरती बनाने की दिशा में राष्ट्र की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि भारत हरित ऊर्जा पर अपने पेरिस संकल्पों को पूरा करने वाले पहले जी20 देशों में से एक है।राजनाथ ने उठाए राहुल के बयानों पर सवाल, बताया शर्मनाक
Rajnath Singh on Rahul Gandhi: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह सिलसिलेवार भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और आरएसएस पर हमला बोल रहे हैं। इधर, देश में उनके बयानों पर सियासी हलचल मची हुई है। सिखों को धार्मिक आजादी पर सवाल और भारत-चीन विवाद पर राहुल के बयानों को लेकर रक्षा मंत्री व भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। राजनाथ ने राहुल के बयानों को भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। राजनाथ ने एक्स पर पोस्ट में राहुल के रवैये पर सवाल उठाए। राजनाथ ने एक लंबा पोस्ट लिखकर राहुल के बयानों को सवालों में खड़ा किया है। राजनाथ ने लिखा- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी अपने विदेश दौरे के दौरान जिस तरह की भ्रामक, निराधार और तथ्यहीन बातें कर रहे हैं, वह बेहद शर्मनाक और भारत की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि भारत में सिख समाज को गुरद्वारों में पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, उन्हें उनके पंथ के अनुरूप व्यवहार करने से रोका जा रहा है। यह बात एकदम बेबुनियाद और सच्चाई से कोसों दूर है।कालिंदी ट्रेन मामले में दो दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में
कानपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के सिलसिले में पूछताछ के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। सतर्क लोको पायलट की मदद से सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, क्योंकि यहां भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद रोक दिया गया। घटनास्थल पर पेट्रोल की एक बोतल और माचिस की डिब्बियां भी मिलीं, जो गड़बड़ की ओर इशारा कर रही थीं। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार की रात दो स्थानीय हिस्ट्रीशीटर अपराधियों समेत लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। जिन लोगों से पूछताछ की जा रही है उनमें मुख्य रूप से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग शामिल हैं।शिमला मस्जिद विवाद : प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़े, पुलिस से हुई झड़प
शिमला के संजौली इलाके में एक मस्जिद में अवैध निर्माण ढहाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए जिसके बाद बुधवार को सुरक्षाबलों ने उन पर लाठीचार्ज किया। जय श्री राम और हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी ढल्ली में एकत्र हुए और अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संजौली की ओर कूच करने लगे और उन्होंने ढल्ली सुरंग के समीप लगाए अवरोधक तोड़ दिए। हिंदू समूहों के आह्वान पर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के समीप दूसरा अवरोधक भी तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा। संजौली इलाके की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बढ़ते तनाव और विवादित ढांचा गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान के बीच संजौली और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।झारखंड: रांची में बांध के पास चार शव बरामद
झारखंड की राजधानी रांची के बाहरी इलाके में एक बांध के निकट लगभग 25 से 30 वर्ष की आयु के चार लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शव मंगलवार रात करीब 11 बजे रांची सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुक्का बांध के पास बरामद हुए। पुलिस को आशंका है कि बांध पर मछली पकड़ने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चारों की मौत हुई होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किए। सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मौत के असल कारण का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। लेकिन, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई होगी।भाजपा में दोबारा जाने का इच्छुक कभी नहीं था: एकनाथ खडसे
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह कभी भी पार्टी में वापस शामिल होने के इच्छुक नहीं थे। खडसे ने साथ ही दावा किया कि यदि वह इस बारे में सोचें भी तो राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस इसमें बाधा डाल सकते हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता खडसे के भाजपा में दोबारा शामिल होने की अटकलें तब तेज हो गईं थीं जब पार्टी ने उनकी बहू रक्षा खडसे को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और उनके जीतने के बाद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का पद भी दिया। एकनाथ खडसे द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में भाजपा में दोबारा शामिल होने की इच्छा व्यक्त करने के बावजूद पार्टी की ओर से अभी तक उनकी पुनः वापसी की कोई घोषणा नहीं की गई है।आंध्र प्रदेश में ‘मिनी' ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार को एक ‘मिनी’ ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल के चिन्नईगुडेम के चिलका पकाला इलाके में हुआ। पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सात लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति बच गया और उसकी हालत ठीक है। वह बात करने की स्थिति में है।’’ काजू से लदा ‘मिनी’ ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया।राहुल गांधी आरक्षण के बारे में भ्रामक बयान दे रहे हैं : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण के बारे में भ्रामक बयान दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल की कांग्रेस पार्टी ने ही केंद्र में अपने 10 साल के शासन के दौरान पदोन्नति में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आरक्षण विधेयक को पारित नहीं होने दिया। बसपा नेता ने 'एक्स' पर कहा, ‘‘कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी की अब यह सफाई कि वे आरक्षण के विरुद्ध नहीं हैं, स्पष्टतः गुमराह करने वाली गलतबयानी है। केंद्र में भाजपा से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर एससी/एसटी का पदोन्नति में आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने दिया।’’बेवफा प्रेमिका ने धोके से प्रेमी को घर बुलाया और फिर पति और देवर संग मिलकर की हत्या
प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया। वो पहुंचा तो उसने अपने पति और देवर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। साथ ही शव को बोरे में बांधकर रुड़की के पास गंग नहर में फेंक दिया। यहां पढ़ें पूरी खबरप्रधानमंत्री मोदी ने लिखा श्रीजेश को पत्र
हॉकी को अलविदा कह चुके महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री ने खेल में उनके योगदान की सराहना करते हुए विश्वास जताया है कि वह नये राष्ट्रीय जूनियर कोच के रूप में भी उतने ही प्रभावी होंगे ।मणिपुर में छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
मणिपुर में एक दिन पहले राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने के बाद बुधवार को यहां स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में रही। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मणिपुर की राजधानी में मंगलवार दोपहर को लगाया गया कर्फ्यू आज सुबह भी जारी रहा, जबकि अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिसकर्मी इंफाल में लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। राज्य में मंगलवार को राजभवन की ओर कूच करने के दौरान छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई थी। मणिपुर सरकार ने मंगलवार शाम एक संशोधित आदेश जारी करके कहा कि छात्रों के उग्र आंदोलन के मद्देनजर इंटरनेट सेवा राज्य के केवल पांच जिलों में निलंबित रहेगी।पति ने विवाद के बाद पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की हत्या की
बिहार के भोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। भोजपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा मंगलवार रात जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बयान के अनुसार, मंगलवार को अजीमाबाद थाना क्षेत्र के तहत मिल्की गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि इस गांव के रहने वाले लालू यादव नामक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद धारदार हथियार उसकी तथा दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी।देश में बनेगा सेना के विमानों का रखरखाव और मरम्मत केंद्र
भारत में जल्दी ही भारतीय सेना सहित कई देशों के लिए हवाई जहाज के मरम्मत और रखरखाव की सुविधा स्थापित की जाएगी। भारत का टाटा समूह और अमेरिकी विमानन प्रमुख लॉकहीड मार्टिन भारतीय वायु सेना के 12 C-130J सुपर हरक्यूलिस विमानों के मौजूदा बेड़े के साथ-साथ अन्य देशों द्वारा संचालित विमानों की सहायता के लिए देश में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सुविधा स्थापित करेंगे।गायिका टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को दिया समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: गायिका टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को दिया समर्थनभारत में पिछले 10 वर्षों में लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया गया: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है। गांधी ने मंगलवार को वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको यह बता सकता हूं कि पिछले वर्षों में भारतीय लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया गया, अब वह फिर से पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे नुकसान पहुंचाया गया था। राहुल गांधी ने कहा, मैंने देखा है कि किस तरह महाराष्ट्र में हमारी सरकार हमसे छीन ली गई। मैंने ये सब खुद अपनी आंखों से देखा है। मैंने देखा है कि कैसे हमारे विधायकों को खरीद लिया गया और उन्हें फंसा दिया गया और वे अचानक भाजपा के विधायक बन गए। तो इस प्रकार भारतीय लोकतंत्र खतरे में रहा है, इसे बुरी तरह से कमजोर किया गया और अब वह फिर से पटरी पर लौट रहा है। मुझे भरोसा है कि यह फिर से मजबूत होगा।आंध्र प्रदेश में ‘मिनी’ ट्रक पलटने से सात लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में बुधवार को एक मिनी ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा पूर्वी गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल के चिन्नईगुडेम के चिलका पकाला इलाके में हुआ। पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक नरसिम्हा किशोर ने पत्रकारों को बताया, ‘‘सात लोगों की मौत हो गई, एक व्यक्ति बच गया और उसकी हालत ठीक है। वह बात करने की स्थिति में है। काजू से लदा मिनी ट्रक टी नरसापुरम मंडल के बोर्रामपलेम से निदादावोलु मंडल के ताडीमल्ला जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। पुलिस के मुताबिक, काजू की बोरियों के नीचे फंस जाने के कारण दम घुटने से उन लोगों की मौत हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने शवों को बोरियों के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोव्वुरू अस्पताल ले जाया गया।वियतनाम में चक्रवात ‘यागी’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हुई
वियतनाम में चक्रवात ‘यागी’ और तूफान से जुड़ी अन्य घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 141 हुई, बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता।ट्रंप-कमला हैरिस के बीच सीधी बहस
US Presidential Elections Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार कमला हैरिस आमने-सामने है। दोनों नेताओं के बीच सीधी बहस शुरू हो गई है। ट्रंप और हैरिस के बीच मुकाबला चरम पर पहुंच गया है और मतदान से पहले ये बड़ी बहस है। फिलाडेल्फिया में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान ट्रंप ने कहा, अगर वह कभी निर्वाचित हुईं, तो वह इसे बदल देंगी। और यह हमारे देश का अंत हो जाएगा। वह एक मार्क्सवादी है; हर कोई जानता है कि वह एक मार्क्सवादी है। उसके पिता अर्थशास्त्र में मार्क्सवादी प्रोफेसर हैं, और उन्होंने उसे अच्छी तरह पढ़ाया है।अमेरिका की खोज कोलंबस ने नहीं भारत के हमारे पूर्वजों ने की थी, बोले एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
Inder Singh Parma: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अमेरिका पर बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। परमार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अमेरिका की खोज भारत ने, हमारे पूर्वजों-पुरखों ने की है। अमेरिका की खोज कोलंबस ने नहीं की थी। विद्यार्थियों को सही तथ्य नहीं पढ़ाए गए हैं। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका की खोज भारत ने हमारे पूर्वजों ने की है। इस कार्यक्रम में ख़ुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम तोड़ा
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में जम्मू सीमा पर अकारण गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया; बीएसएफ जवान घायल: अधिकारीजैसलमेर में बाबा रामदेव मंदिर को उड़ाने की धमकी
जैसलमेर के पोकरण में बाबा रामदेव मंदिर को उड़ाने की साजिश भरा पत्र मिला। पोकरण रेलवे स्टेशन की खिड़की पर ये पत्र मिला। बाबा रामदेव मंदिर में चढ़ाए जाने वाले कपड़े से बने घोड़े में बम रखकर उड़ाने की साजिश के बारे में लिखा गया है। पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि पत्र मिला है वेरिफाई कर रहे हैं। वही मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले कपड़े के घोड़ों की जांच की जा रही। पहले से मौजूद कपड़े के घोड़ों को अलग रखा गया है और नए आने वाले कपड़े के घोड़ों की जांच की जा रही है।पाकिस्तान दे रहा भारत में आतंकवाद को बढ़ावा, बोले राहुल गांधी
अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी यहां भारतीय राजनीति से लेकर अंतर्राष्ट्रीय संबंधों जैसे विषयों पर लगातार सवालों का जवाब दे रहे हैं। वाशिंगटन डीसी में मौजूदा राहुल गांधी ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश में पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने से दोनों देशों के बीच गतिरोध बना हुआ है। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। जब तक वे ऐसा करते रहेंगे, समस्याएं बनी रहेंगी।पीएम मोदी 15 सितंबर को झारखंड में पीएमएवाई लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की पहली किस्त जारी करेंगे और इस दौरान 26 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यह घोषणा की। राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री, पीएमएवाई के लाखों लाभार्थियों को 2,745 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।बिहार : बांका में तालाब में डूबने से चार नाबालिग लड़कियों की मौत
बिहार के बांका जिले के आनंदपुर इलाके में मंगलवार को एक तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से चार नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने मृतकों की पहचान उजागर नहीं की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।खरगे ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उन राज्यों के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के पर्यवेक्षकों ने नेतृत्व के साथ अपने फीडबैक साझा किए। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है और झारखंड तथा महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में अपने विचार रखे।फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ ईडी ने श्रीनगर की अदालत में याचिका दायर की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जेकेसीए धनशोधन मामले में श्रीनगर की एक अदालत में एक याचिका दायर कर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और अन्य के खिलाफ दो नए आपराधिक आरोप जोड़ने का अनुरोध किया है। इस मामले को पिछले महीने जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने हाल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर कर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और 424 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) जोड़ने का अनुरोध किया। संघीय एजेंसी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने अब्दुल्ला और कुछ अन्य के खिलाफ मामला और आरोपपत्र 14 अगस्त को खारिज कर दिया था।आप ने 11 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की
AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 11 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की। इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया गया है। वह एक दिन पहले ही भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए थे। ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने के कारण अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने मंगलवार को पहले नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसके बाद देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई। दोनों सूचियों में आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता का नाम नहीं है।आज की ताजा खबर 5 अक्टूबर-2024 हिंदी न्यूज़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग, छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन, मारे गए 30 माओवादी
भारत को सैन्य प्रौद्योगिकी और उत्पादन दर में चीन की बराबरी करने की जरूरत- वायुसेना प्रमुख
'कोटा के भीतर कोटा' वैध- SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
सरकार की आलोचना वाले लेख के कारण पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना चाहिए- सुप्रीम कोर्ट
एक बार फिर 'जनता की अदालत' में जाएंगे अरविंद केजरीवाल, इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में दूसरी बड़ी जनसभा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited